Dhoni Viral Video : जब धोनी ने दी अपने जबरा फैन को बाइक में लिफ्ट, सोशल मीडिया में तहलका मचा रहा वीडियो

Dhoni Viral Video : महेंद्र सिंह मैदान में हो या न हो अपने अलग अंदाज से हमेशा चर्चा में रहते है। आपको तो पता ही होगा की धोनी को बाइक का कितना शौक है। उन्होंने अपने घर में बाइक का शोरूम ही बन गया है। ऐसे में अगर उनके साथ बाइक में बैठने का मौका मिल जाए तो क्या ही बात होगी। हालांकि, सभी की ऐसी किस्मत नहीं होती. लेकिन ऐसा कुछ रांची में रहने वाले एक फैन के साथ हुआ. उन्हें महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बाइक पर लिफ्ट दी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में तहलका मचा रहा है।
सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा वीडिओ

Dhoni Viral Video :दरअसल, धोनी जब भी रांची में होते हैं, वे अक्सर बाइक और कार पर लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाते हैं। वह रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए अक्सर पहुंचते हैं। ताजा वायरल वीडियो में दिख रहा है कि धोनी स्टेडियम में अपना किट पैक कर रहे हैं और एक युवा क्रिकेटर सेल्फी मोड में उनका वीडियो बना रहा है। इसके बाद वह सड़क पर बाइक के पीछे बैठा दिखाई दे रहा है। हालांकि हेलमेट पहने होने के कारण वीडियो में धोनी का चेहरा दिखाई नहीं पड़ रहा है, लेकिन यामाहा आरडी 350 बाइक पर पीछे बैठे युवा क्रिकेटर का दावा है कि ‘धोनी सर ने लिफ्ट देकर उसका दिन बना दिया।’ यह वीडियो ट्विटर पर जमकर शेयर हो रहा है और लोग धोनी की उदारता और सरलता की तारीफ कर रहे हैं।
धोनी की पहली बाइक कौन सी थी?
यह जानने की इच्छा हर फैन को रहती है कि धोनी की पहली बाइक कौन सी है. दरअसल, क्रिकेट में करियर बनाने से पहले महेंद्र सिंह धोनी जब रेलवे में टीईटी की नौकरी कर रहे थे तब उनके पास यामाहा आरएक्स 135 (Yamaha RX 135) बाइक थी. यह उनके लाइफ की पहली बाइक थी. जिसकी कीमत उस समय 30 हजार रुपए के आस पास थी.
MS Dhoni gave a lift to a young cricketer from Ranchi on his bike.
माहि भाई कुछ भी करें दिल जीत लेते है
धोनी-धोनी है
उस जैसा दूसरा कोई नहीं है @msdhoni@imDhoni_fc @mahi2007_11_13 pic.twitter.com/Iqc1ochN8f— Siddhant Anand (@JournoSiddhant) September 15, 2023