Dhirendra Shastri Video : जान से मारने की धमकी देने वाले को लेकर ये क्या बोल गए बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री …

Dhirendra Shastri Video : उत्तर प्रदेश के बरेली में अनस अंसारी नाम के एक युवक ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी के बाद जब हिन्दू संगठन को इस बात का पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को की। जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकात में आई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दरअसल युवक ने अपने बीते रविवार को इंस्टाग्राम पर धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी थी। अनस ने अपने धमकी भरे पोस्ट में एक जगह लिखा था- ‘बाबा की मौत मंडरा रही है.’ जिसपर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कड़ा एतराज जताया और उसकी पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर बरेली पुलिस, आईजी, एडीजी और डीजीपी को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की। इससे पहले कि मामला और आगे बढ़ता पुलिस फौरन एक्टिव हो गई। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने, धमकी व आईटी एक्ट की धारा में केस दर्ज किया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसपर अब धीरेंद्र शास्त्री ने एक कार्यक्रम के दौरान धमकी देने वाले को अलग ही अंदाज में जवाब दिया है।

उन्होंने राजस्थान के बारां में आयोजित कथा में कहा
Dhirendra Shastri Video : उन्होंने राजस्थान के बारां में आयोजित कथा में कहा- ‘कोई अनस अंसारी है, जो कि बाबा को जान से मार देंगे, जैसे उनकी घर की खेती हो। हद्द हो गई यार… ठठरी के बरे, हम बरेली आएंगे, बरेली… और तुम्हारी ठठरी बांधेंगे वही’। धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि ;यदि मेरी मौत तुम्हारे हाथ लिखी होगी तो हमें सहज स्वीकार होगी, क्योंकि जिंदा रखना और मारना तो परमात्मा का काम है। हम तो सनातन के सेवक हैं. लेकिन एक बाद ध्यान रखना माई डिअर मर जाएंगे, लेकिन सनातन की बात, हिंदू राष्ट्र्र की बात नहीं छोड़ेंगे. हम देखते हैं तुम कितने धीरेंद्र कृष्ण को मिटाओगे’।
विधर्मी के जान से मारने की धमकी पर पूज्य सरकार की खुली चुनौती | बागेश्वर धाम सरकार..| @BageshwarDhamSarkar pic.twitter.com/85TOk9AWte
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) September 4, 2023
Read More (Dhirendra Shastri Video) : Viral Video : इस एक्टर की हालत देख आप हो जाएंगे हैरान , नाई की दूकान में काम करने को है मजबूर !
Dhirendra Shastri Video : द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) से गुत्थी बन मशहूर हुए इस एक्टर की हालत देख आप हैरान हो जायेंगे। ये एक्टर शो में आपको कभी गुत्थी तो कभी डॉक्टर गुलाटी बन कर जमकर हसाता था। ये और कोई नहीं सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) है। इनका वीडियो आये दिन सोशल मीडिया में वायरल होता रहता है। सुनील ग्रोवर कभी भुट्टा भूनते तो कभी कपडे धोते दिखाई देते है ऐसे में इस बार वे एक नाई की दूकान में लोगों के बाल बाटते दिखाई दे रहे हैं। उनकी इस हालत को देखकर लोग काफी हैरान है।
Dhirendra Shastri Video : एक्टर सुनील ग्रोवर ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमे वे इस वीडियो में सुनील व्हाइट कलर की टी-शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में एक आदमी कुर्सी में बैठा है जिसका बाल सुनील ग्रोवर बड़े ही फोकस के साथ काट रहे है। साथ ही एक्टर बीच- बीच में अपने बाल सवारने के लिए आईने में देख रहे है। ये वीडियो देख लोगों का मजेदार कमेंट भी आ रहा है। लोग बोल रहे की – ये किस लाइन में आ गए आप, कितने पैसे कमा लेते है आप।
Read More (Dhirendra Shastri Video) : Viral Video: गांव वालों के लिए खिलौना बना तेंदुआ, पीठ में बैठ कर ले रहें सेल्फी, देखें वीडियो
Dhirendra Shastri Video : जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम सोनकच्छ के पीपलरावा थाना क्षेत्र के इकलेर माताजी गांव की झाड़ियाें में ग्रामीणों को तेंदुआ नजर आया। पहले तो वे उसे देखकर घबरा गए, लेकिन तेंदुए को सुस्त हालत में पाया तो वे उसे तंग करने लगे। ग्रमीणों ने तेंदुए को गांव में घुमाया। सभी ने उसके साथ सेल्फी ली और उसे सहलाते रहे।गांव में तेंदुआ होने की जानकारी वन विभाग को मिली, तो वन अमला मौके पर पहुंचा और तेंदुए को अपने कब्जे में लिया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार तेंदुआ बीमार है और इसी कारण से वह सुस्त है। उसका उपचार किया जा रहा है।
Read More (Dhirendra Shastri Video) : Dhirendra Shastri : बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी, पुलिस तुरंत एक्शन लेते हुए युवक को किया गिरफ्तार
Dhirendra Shastri Video : बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। मामला हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा का है। दरअसल, अनस अंसारी नाम के युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम ( Instagram ) पर धमकी भरा पोस्ट कर लिखा कि ‘बाबा पर मौत मंडरा रही है’। जिससे सनातन धर्म और और उसके प्रचारक पर इस विदादित पोस्ट से हिन्दू संगठन में आक्रोश है। हिंदू संगठनों की ओर से पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।