Dev Kohli Passed Away: बॉलीवुड को एक और झटका, दुनिया को अलविदा कह गए ये मशहूर सॉन्ग राइटर

Dev Kohli Passed Away: बॉलीवुड को बड़ा झटका लगा है। दरअसल ,दिग्गज गीतकार देव कोहली ( Dev Kohli ) का आज यानी शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने 82 वर्ष की उम्र इस दुनिया को अलविदा कह दिया। देव कोहली ( Dev Kohli ) ने बॉलीवुड के लिए कई सारे गाने लिखे । उन्होंने मैंने प्यार किया, बाजीगर, जुड़वा 2, जैसी 100 से अधिक हिट फिल्मों के लिए गाने लिखे। साथ ही देव ने अनु मलिक, राम लक्ष्मण, आनंद राज अनाद, आनंद मिलिंद और जैसे संगीत निर्देशकों के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया।

 

लंबे समय से थे बीमार

Read More: Bollywood’s first science fiction film : बॉलीवुड की पहली साइंस फिक्शन फिल्म, जिसमे इस एक्टर ने 56 साल पहले की थी ‘चांद पर चढ़ाई’

Veteran lyricist Dev Kohli passes away, funeral to be held today |  Celebrities News – India TV

Dev Kohli Passed Away: कोहली काफी सम्मय से बीमार थे। देव कोहली ( Dev Kohli ) के निधन की पुष्टि करते हुए उनके मैनेजर प्रीतम शर्मा ने बताया,”कोहली पिछले कुछ महीनों से कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ( Dhirubhai Ambani Hospital ) में भर्ती थे, जिसके बाद शनिवार की सुबह उनका देहांत हो गया।” उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

100 से ज्यादा फिल्मों के लिए लिखे गाने

Maine Pyar Kiya, Baazigar, Hum Aapke Hai Koun lyricist Dev Kohli passes away  at 81 | Bollywood News - The Indian Express

Dev Kohli Passed Away: देव कोहली ने अपने करियर के दौरान 100 से भी ज्यादा फिल्मों के लिए सुपरहिट गाने लिखे थे। उन्होंने सलमान खान ( Salman Khan ) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के ‘आजा शाम होने आई’, जैसे बेहतरीन गाने लिखे थे। इसके अलावा उन्होंने ‘लाल पत्थर‘, ‘, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘बाजीगर’, ‘जुड़वा 2‘, ‘मुसाफिर‘, ‘इश्क‘, ‘शूट आउट ऐट लोखंडवाला‘, ‘टैक्सी नंबर 911‘ जैसी फिल्मों के लिए भी गाने लिखे।

Read More: BollyWood News: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को होटल रूम में मिला सीक्रेट कैमरा, फिर जो हुआ उड़ा देंगे आपके होश 

BollyWood News: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने इंटरव्यू के दौरान एक डरावना एक्सपीरिएंस अपने फैंस को शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि एक बार वो जिस होटल रूम में ठहरी थीं, उसमें हिडन कैमरा लगाया गया था। कृति ने कहा कि वो जब भी किसी होटल में स्टे करती हैं तो वो और उनकी टीम एक बार जरुर कमरे में इन चीजों को चेक करते हैं कि कहीं हिडन कैमरा तो नहीं लगा है।

Read More:Bollywood News: Pankaj Tripathi के पिता के निधन पर अक्षय कुमार ने लिखा इमोशनल पोस्ट

Bollywood News: पॉपुलर एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) इन दिनों अपनी फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर चर्चा में थे। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस में खूब धमाल मचा रही है। लेकिन अब उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, पंकज त्रिपाठी के पिता बनारस त्रिपाठी का निधन हो गया। पंकज त्रिपाठी के पिता ने 99 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। पंकज त्रिपाठी के पिता के निधन पर फि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने दुख जताया है।

Related Articles

Back to top button