CG News: दुर्ग में डेंगू का कहर, 30 दिन में मिले 70 मरीज…

CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां बीते एक माह डेंगू के 70 मरीज मिल चुके हैं। ऐसे में स्वास्थ्य महकमा भी परेशान है। इससे बचाव के लिए टीमों को अलर्ट किया जा रहा है। साथ ही साथ रायपुर से भी यहां जीएफएटीएम की टीम पहुंची है।
स्वास्थ्य विभाग घर- घर जाकर डेंगू से बचाव की जानकारी दे रही
CG News : स्वास्थ्य विभाग की एक टीम घर-घर जाकर डेंगू के संबंध में लोगों को जानकारी दे रही है। ये टीमें सभी घरों में जांच भी कर रही है। टीम की माने तो उन्हें अब तक कई घरों में लार्वा मिल चुके हैं। बढ़े डेंगू के मरीजों को देखते हुए रायपुर से गुरुवार को जीएफएटीएम के राज्य सलाहकार शैलेंद्र कुमार मिश्रा पहुंचे। उनकी टीम ने भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 2 का जायजा लिया।
इस दौरान उनके साथ जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर सीबीएस बंजारे, बीएसपी के महाप्रबंधक केके यादव, आरके गुप्ता, उपमहाप्रबंधक, स्वास्थ्य विभाग सीपीएम भिलाई, तुसार वर्मा, डॉक्टर पीयाम सिंह भी मौजूद रहे। इन सभी की मौजूदगी में घर-घर सर्वे के साथ-साथ दवा छिड़काव का काम भी किया गया।
7 घरों के टंकी के पानी में मिला डेंगू का लार्वा
CG News: आपको बता दें कि रायपुर से आई टीमों ने जब सेक्टर 2 स्थित 30 से अधिक घरों को सर्वे किया तो इस दौरान उन्होंने यहां पानी के स्रोत और जमा पानी की जांच भी की। जांच के दौरान टीम ने 7 घरों के टंकी के पानी में लार्वा पाया। इससे पहले जो टीमें इन घरों में जांच करने पहुंची थी उन्होंने लार्वा न होने का दावा किया था। सामान्य टीमें डेंगू के लार्वा को नहीं पकड़ पा रही हैं। ऐसा कर पाती तों काफी पहले ही डेंगू के इन स्रोतों को पकड़ लेतीं।
एक दिन में मिले 7 डेंगू पॉजिटिव
CG News: रायपुर से आई टीमों ने जब सेक्टर 2 क्षेत्र की जांच की तो यहां 7 डेंगू के नए मरीज भी मिले। इन मरीजों में सेक्टर 2 के साथ, नेहरू नगर, शंकर पारा, रामनगर, शांतिनगर और मपारा (जामुल) के मरीज शामिल हैं। वहीं वर्तमान में डेंगू के 17 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से किसी भी स्थिति गंभीर नहीं है।