Delhi News: महिला ने तिहाड़ जेल के जेलर से ही ठग लिए 50 लाख, जानिए क्या हैं पूरा मामला

Delhi News: ऑनलाइन ठगी के मामले आये दिन देखने को मिलते रहते है। ये लोग अपने बातों से किसी को भी फंसा कर उनसे लाखो रूपये ठग सकते है। लेकिन इस बार का मामला काफी अलग और हैरान कर देने वाला है। इस बार ठगी का शिकार कोई आम इंसान नहीं तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा के साथ हुई है। जिन्हे एक महिला ने झांसा में लेकर 50 लाख की ठगी की है।

बिजनेस में मुनाफा, ब्रांड एंबेसडर बनाने का झांसा...तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा से कैसे ठग लिए 50 लाख? | Tihar Jail jailer dipak sharma 50 lakh cheated profit in business, make

Delhi News: बता दें कि जेलर दीपक शर्मा कि पहचान बॉडी बिल्डिंग से भी होती है। कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दीपक शर्मा अपना जलवा दिखा चुके हैं। इसी का फयदा उठा कर महिला ने अपने पति के साथ मिलकर जेलर से ठगी की है। आरोपी महिला और उसके पति ने हेल्थ प्रोडक्ट के बिजनेस के नाम पर उन्हें ठगी के जाल में फंसाया था। बॉडी बिल्डिंग फेम और तिहाड़ जेल के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट दीपक शर्मा की ओर से इस संबंध में पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाने एफआईआर दर्ज कराई गई है।

The jailer of Tihar Jail whose body gets scared by the dreaded prisoners तिहाड़ जेल का वो जेलर जिसकी बॉडी देखकर डर जाते हैं खूंखार कैदी

Delhi News: एफआईआर में उन्होंने कहा है कि एक चैनल के रियलिटी शो में भागीदार रही महिला ने अपने पति के साथ मिलकर उन्हें 51 लाख रुपये का चूना लगा दिया है।उन्होंने आगे कहा कि उसने डिस्कवरी चैनल पर आने वाले रियलिटी शो ‘अल्टीमेट वॉरियर’ में हिस्सा लिया था, जहां उनकी मुलाकात दूसरी कंटेस्टंट रौनक गुलिया से हुई थी। दीपक शर्मा के मुताबिक रौनक गुलिया ने बताया कि उसका पति अंकित गुलिया भी एक जाने-माने हेल्थ प्रोडक्ट का कारोबारी है। उन दोनों ने बिजनेस में जबर्दस्त प्रॉफिट का झांसा देकर उन्हें अपने हेल्थ सप्लिमेंट प्रॉडक्ट में इनवेस्ट करने और ब्रांड एंबेसडर बनने के नाम पर 50 लाख रुपये की यह रकम ले ली थी। दीपक शर्मा अपने परिवार सहित वेस्ट विनोद नगर में रहते हैं। उनकी ओर से ईस्ट दिल्ली के मधु विहार थाने में ठगी की शिकायत दी गई थी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

ठगी का शिकार बने तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा, महिला ने लगाया 50 लाख का चूना, FIR दर्ज - Delhi Tihar Jail Assistant Superintendent Deepak Sharma Cheating Accused woman Wrestler Raunak

Read More: Delhi Metro Viral Video : बिकनी पहनकर लड़की ने मेट्रो में किया सफर, DMRC ने लिया ये एक्शन..

Delhi Metro Viral Video : दिल्ली मेट्रो में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक लड़की ने बिकनी पहनकर मेट्रो में सफर किया है। जिसके बाद सोशल मीडिया में वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मामले में डीएमआरसी ने कार्यवाही भी की है। कुछ लोगों ने इस पर नाराजगी व्यक्त की, तो कुछ ने समर्थन किया. इस सबके बीच डीएमआरसी (Delhi Metro Rail Corporation) का बयान आया है।

Read More:Ajab Gajab: गाय के कम दूध देने पर FIR की मांग, शख्स ने कहा -ज्यादा पैसे लेकर बीमार गाय मुझे दे दिया

Ajab Gajab: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक शख्स का आरोप है कि व्यापारी ने उससे ज्यादा दूध देने वाली गाय का पैसा लिया और कम दूध देने वाली बीमार गाय बेच दिया। जब उसने व्यापारी से शिकायत की तो वो अब पैसे देने से मना कर रहा है।

Related Articles

Back to top button