CG Politics: फिर एक बार छत्तीसगढ़ आएंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल…

CG Politics: छत्तीसगढ़ में विधानसभा जल्द ही होने वाला है। चुनाव होने में बस कुछ ही महीने ही बचे हैं। इस बार भाजपा और कांग्रेस से लेकर कई राजनैतिक पार्टीयों के अलावा आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है। बता दें कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए आप के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 19 अगस्त को रायपुर दौरे पर आ रहे हैं।
CG Politics: इस दिन वे प्रदेशभर के आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। वे कार्यक्रम में आप कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देंगे साथ ही घोषणा पत्र समिति के नेताओं से स्थानीय मुद्दों को लेकर फिडबैक ले सकते हैं। बता दें कि सीएम केजरीवाल टाउन हॉल कार्यक्रम के तहत रायपुर आ रहे हैं। वे विधानसभा चुनाव को लेकर गारंटी कार्ड भी जारी कर सकते हैं।