Death: Sarabhai Vs Sarabhai एक्ट्रेस Vaibhavi Upadhyaya की इस तरह हुई मौत, सामने आई एक्सीडेंट की बड़ी वजह

लोकप्रिय टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में अपनी शानदार अदाकारी के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) की कार दुर्घटना में मौत हो गई है। निर्माता जेडी मजेठिया ने यह दिल दुखाने वाली खबर शेयर की है । उनके फेन्स भी अब गहरे सदमे में हैं। हर कोई जानना चाहता है कि एक्ट्रेस की डेथ कैसे हुई।

वैभवी (Vaibhavi Upadhyaya) कुछ समय से हिमाचल प्रदेश में रह रही थीं। सोमवार के दिन वो अपने मंगेतर जय सुरेश गांधी के साथ घूमने गई हुई थी। सूत्रों की माने तो ये दोनों अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में थे। दोनों बंजार की तीर्थन घाटी में घूमने के लिए निकले हुए थे। बंजार के पास सिधवा में अचानक उनकी गाड़ी ने अपना नियंत्रण खो दिया। इसके बाद गाड़ी सड़क से करीब 50 फुट नीचे गहरी खाई में गिर गई।

इस एक्सीडेंट में एक्ट्रेस के मंगेतर की जान बच गई है। उन्हें हल्की चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने जय सुरेश गांधी को से गाड़ी बाहर निकाला इसके बाद उन्हें इलाज के लिए बंजार अस्पताल में भेजा गया।

वैभवी उपाध्याय टीवी इंड्स्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं। वैभवी ने दीपिका पादुकोण के साथ 2020 में आई ‘छपाक’ और ‘तिमिर’ (2023) में भी काम किया था। उन्होंने कई टीवी शोज में अभिनय किया था। एक्ट्रेस ‘क्या कसूर है अमला का’ में भी दिखाई दीं। उन्हें वेब सीरीज में भी देखा गया, लेकिन एक्ट्रेस को बड़ी पहचान सीरियल ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से मिली थी।

निर्माता जेडी मजेठिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी स्टोरी में उनके निधन की जानकारी दी और लिखा, “अविश्वसनीय है कि जीवन इतना अप्रत्याशित हो सकता है। एक बहुत ही बेहतरीन अभिनेत्री और एक प्रिय मित्र वैभवी उपाध्याय, जिन्हें साराभाई बनाम साराभाई की ‘जैस्मीन’ के रूप में जाना जाता है, का निधन हो गया। वह नार्थ में एक दुर्घटना का शिकार हुई और परिवार उन्हें अंतिम संस्कार के लिए कल सुबह लगभग 11 बजे मुंबई लाएगा। Rest in peace Vaibhavi .. “

Related Articles

Back to top button