पति-पत्नी की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश: दोनों में हुआ था विवाद, मामले की जांच में जुटी पुलिस

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में आज यानि बुधवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि यहां संदिग्ध अवस्था में पति-पत्नी की लाश मिली है। पति की लाश फांसी पर लटकी हुई मिली और महिला की लाश बिस्तर पर मिली। महिला के शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।
CG Crime News: जानकारी के अनुसार, पेंड्रा के शिकारपुर गांव में दोनों पति पत्नी (मोहिंदर रजक और प्रीति ) अपने 7 साल के बेटे के साथरहते थे था। दोनों ही सरकारी छात्रावास में दैनिक कर्मचारी का काम करते थे। उसके घर के बगल में ही उसके बड़े भाई का परिवार रहता है। कहा जा रहा कि मंगलवार रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। इस बीच बेटे की नींद खुली, तो पिता ने डांटकर उसे सो जाने के लिए कहा।
घटना के बारें में बेटे ने बताया परिजन को
CG Crime News: बुधवार सुबह 7 बजे के करीब जब बेटे की नींद खुली, तो उसने देखा कि बिस्तर पर मां सोई हुई है। उसने उसे बार-बार जगाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं उठी। वहीं पिता का शव फांसी पर लटका हुआ दिखाई दिया। बच्चा दौड़ते हुए बगल में ही अपने बड़े पापा के घर गया और वहां पूरी बात बताई। इसके बाद बड़े भाई का परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो यहां बिस्तर पर महिला की लाश पड़ी हुई थी और मोहिंदर का शव फांसी पर लटका हुआ था।

CG Crime News: घटना की सूचना तुरंत पेंड्रा थाना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर और पेंड्रा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों पति-पत्नी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। घटनास्थल का जायजा लेकर सबूत इकट्ठा किए गए हैं। परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। ASP मनीषा ठाकुर ने बताया कि परिजनों के अनुसार पति-पत्नी के संबंध आपस में अच्छे थे, इसलिए किस बात पर दोनों का विवाद हुआ पता नहीं है। वहीं महिला के शरीर पर चोट के निशान हैं।शुरुआती जांच में लग रहा है कि पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला और उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मामले की चल रही जांच
CG Crime News: उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजहों का खुलासा हो सकेगा। ASP ने बताया कि मृतक दंपति का बेटा अपनी बड़ी मां-पापा के पास है। माता-पिता की मौत से वो सदमे में है। उन्होंने कहा कि दरवाजा अंदर से बंद था और सुबह उठने के बाद बच्चे ने ही दरवाजा खोला, इससे ये साफ लग रहा है कि बाहर से कोई व्यक्ति घर में नहीं आया था। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Read More :