CG Crime News: गोठान के शेड पर फांसी से लटका मिला शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से लगे ग्राम सांड़बार स्थित गोठान के शेड में एक युवक की फांसी पर लटकी लाश मिली है। मृतक की पहचान सूरज गुप्ता (बिलासपुर चौक ) के रूप में हुई है। बता दें कि मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान होने से उसके परिवार वालो ने हत्या का आरोप लगाया है। और बड़ी संख्या में मोहल्लेवासियों ने मणिपुर थाने पहुंचकर निष्पक्ष जांच की मांग रखी है।
जानकारी के अनुसार मणिपुर थाना क्षेत्र बिलासपुर मार्ग निवासी सूरज गुप्ता का शव सांडबार स्थित गोठान में फांसी पर लटका मिला। शर्ट को फाड़ कर फांसी लगाया गया था। उसके दोनों पैर जमीन पर थे। मवेशियों को चारा देने गोठान में तैयार नाद की दीवार से शव टिका हुआ था। नजदीक में ही उसके दोनों जूते थे। मृतक एक बैंक में ड्राइवर था।
बड़े भाई को आया था सूरज का फ़ोन
मृतक के बड़े भाई श्याम गुप्ता ने बताया कि रात को सूरज का फोन आया था कि सांडबार के पास उसका कहीं झगड़ा हो गया है। सूरज के दूसरे भाई ने कहा कि तुम अभी घर आ जाओ दूसरे दिन देखेंगे। इसके बाद सूरज का मोबाइल स्विच आफ हो गया।
सोमवार की सुबह पता चला कि उसका शव फांसी पर लटक रहा है लेकिन घटनास्थल को देखकर ही कोई भी बोल सकता है कि हत्या कर शव को लटकाया गया है और उसे आत्महत्या का स्वरूप देने की कोशिश की गई है। यह सीधे-सीधे हत्या का मामला है। बता दें कि परिवार वालों के को लेकर पुलिस ने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगी की ये हत्या है या आत्महत्या।