David Warner : डेविड वार्नर वर्ल्ड कप में किया कमाल , तोड़ दिया भारत के इस महान खिलाड़ी का रिकॉर्ड

David Warner : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ( David Warner ) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, डेविड वॉर्नर आठवां रन बनाते ही वर्ल्ड कप में हजार रन पूरे करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वर्ल्ड कप में सबसे तेज हजार रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, लेकिन अब यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर ने अपने नाम कर लिया है।

big24news
David Warner

डेविड वॉर्नर ने तोड़ा दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

David Warner : डेविड वॉर्नर ने 19 वर्ल्ड कप पारियों में हजार रनों का आंकड़ा छुआ है। जबकि सचिन तेंदुलकर ने 20 पारियों में यह कारनामा किया था। इसी के साथ ही डेविड वार्नर ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर के अलावा एबी डी विलियर्स 20 पारियों में हजार रन बना चुके हैं। विवियन रिचर्ड्स और सौरव गांगुली ने 21-21 मैचों में हजार रन बनाए हैं. जबकि इसके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान मार्क वॉ का नंबर है. मार्क वॉ ने वर्ल्ड कप मैचों की 22 पारियों में हजार रन बनाए थे।

इन कंगारू बल्लेबाजों ने वर्ल्ड कप में बनाए हैं हजार रन

David Warner : वहीं, इस तरह डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप हजार रन बनाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। इससे पहले मार्क वॉ, रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट वर्ल्ड कप में हजार रनों का आंकड़ा छू चुके हैं। हालांकि, पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप में 2278 रन दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button