Daughters Day 2023: आखिर क्यों मनाया जाता है बेटी दिवस, जानिए इस दिन का महत्व…

Daughters Day 2023: आप सभी को पता ही है की भारत में बेटियों को देवी का रूप माना जाता है। कई जगह बेटियों को माँ लक्ष्मी का दर्जा दिया जाता है तो कई जगह बेटियों को घर का बोझ समझ के कोख में ही उसे मारने का अपराध करते है। भारतीय परंपरा के अनुसार बेटिया देवियों का रूप कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्यूंकि बेटियों से ही कल होता है। बेटिया ही देश की जननी है। आप सभी को पता ही होगा की इस दुनिया में बेटियों के बिना कुछ नहीं हो सकता लेकिन बेटियों को आज भी अपने अधिकार के लिए आवाज उठाना पड़ता है। यहां तक की उन्हें पढ़ने तक का भी अधिकर नहीं दिया जाता है। ऐसे में आपको जानन जरुरी है की आखिर क्यों इस दिन को मनाया जाता है।

कब मनाया जाता है बेटी दिवस ( Daughters Day)
Daughters Day 2023: बेटियों के प्रति दुनियाभर में फैले नकारात्मकता के खिलाफ दुनियाभर के देश मिलकर बेटियों को समान अधिकार दिलाने के लिए इस खास दिन को मनाते हैं। हर साल सितंबर महीने की 4 तारीख को बेटी दिवस ( Daughters Day )मनाया जाता है। बेटियों के हक और उनकी आवाज को उठाने के लिए इस खास दिन को मनाया जाता है। भारत में भी इस दिन का खास महत्व है। हालांकि 24 सितंबर को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस मनाया जाता है।
क्यों मनाया जाता है बेटी दिवस

Daughters Day 2023: आप सभी को पता ही है की पहले हमारे देश में बेटियों को कितना महत्व दिया जाता था। हर फैसले लेने से पहले महिलाओं का उसमे निर्णय होना आवश्यक था। लेकिन धीरे -धीरे समाज में बदलाव शुरू होने लगे और समय के साथ बेटियों की शक्ति और उनकी क्षमताओं को कम आंकने लगे। एक समय में तो ऐसे स्तिथि आ गई की बेटियों के घर में पैदा होने से उसे अशुभ मान लिया जाता था,जब किसी को पता चलता था की पेट में कोई लड़की पल रही तो उस बेचारी को पैदा होने से पहले ही मार दिया जाता था। हालांकि ये सब तब शुरू हुआ जब दहेज प्रथा ने समाज में घर कर लिया। लोग शादी में इतने दहेज मांगते थे की एक पिता को उसके इंतजाम करने के लिए अपने जमीन तक बेचने पड़ जाते थे इससे बचने के लिए लोग बेटी को कोख में ही मार देते थे। लेकिन अब समय बदल चुका है। सरकार द्वारा व अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा भी लगातार कई अभियान चलाए गए। इसका परिणाम हुआ कि आज बेटियां अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रही हैं और सभी क्षेत्रों में नाम कमा रही हैं।
Daughters Day 2023: कई बेटियों को अपने अधिकार का पता नहीं होता इसलिए सभी देश के सरकार ने मिल कर बेटी दिवस का आयोजन किया जाने लगा। इसलिए भारत में 24 सितंबर को वैश्विक स्तर पर बेटी दिवस मनाया जाने लगा। इस खास दिन के जरिए बेटियों को उनकी आवाज मिली और जनता को बेटियों को महत्व पता चला। इस अभियान को जागरूकता के लिहाज से मनाया जाता है।
कब से मनाया जा रहा बेटी दिवस

Daughters Day 2023: समय के साथ लोग बेटियों को काम और बेटा को अधिक महत्व देने लगे जिसके कारण बेटियों की संख्या में कमी आ गई लोग बेटियों को कोख में मारने लगे। नौकरी में भी कम दर्जा देने लगे इसलिए इसे खत्म करने और लड़का और लड़कियों को समान दर्जा देने के लिए 2007 से हर साल बेटी दिवस मनाये जाने लगा।
ये भी पढ़े (Daughters Day 2023) :- Engineers Day : विक्की कौशल से लेकर सुनु सूद तक इन स्टार्स के पास है इंजीनियरिंग की डिग्री
Engineers Day : बॉलीवुड के कई सितारे है जो एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले अपना कुछ अलग ही कर रहे थे। कुछ सितारें है जिन्होंने बाकायदा इंजीनियरिंग की डिग्री ले रखी है। इस लिस्ट में इंजीनियर्स डे के
ये भी पढ़े (Daughters Day 2023) :- Today rashifal : क्या आपके भाग्य के खुलेंगे दरवाजे, जानें मेष से लेकर के मीन तक का राशिफल
Today rashifal : राशिफल के अनुसार आज हर राशियों के लिए महत्वपूर्ण दिन होगा। आज कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके ऊपर मां महालक्ष्मी की कृपा बने रहेगी । साथ ही कुछ राशियां ऐसी भी हैं जिन्हें आज इस क्षेत्र में सतर्क रहने की आवश्यकता है। आइये जानते हैं दिनांक 24 सितंबर 2023 रविवार का दिन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा ?