Cyber Fraud : अनजान नंबर से आया कॉल और अकाउंट से कट गए 3 लाख 75 हज़ार रुपए, जानिए क्या है पूरा मामला

Cyber Fraud : आए दिन साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहें हैं। ठग नए- नए तरीकों से लोगों को साइबर ठगी का शिकार बना रहें है। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सामने आया है। जहां साइबर ठगों ने मेकेनिकल इंचार्ज के अकाउंट से लाखों रूपये उड़ा ले गए। दरअसल, मेकेनिकल इंचार्ज के पास अनजान नंबर से कॉल आया और अकाउंट से 3 लाख 75 हज़ार रुपए कट गए।

बता दें कि यह पूरा मामला कोरबा के बालको नगर थाना क्षेत्र का है, जहां मेकेनिकल इंचार्ज साइबर ठगी का शिकार हुआ। मेकेनिकल इंचार्ज को क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के नाम पर काल आया और अक लिंक भोजा गया। युवक ने भेजे गए लिंक पर क्लिक किया और फॉर्म भरा, जिसके बाद उसके अकाउंट से 3 लाख 75 हज़ार रुपए कट गए। वैसे तो साइबर पुलिस द्वारा हमेशा लोगों को जागरूक रहने और किसी भी अनजान नंबर से आने वाले फोन पर भरोसा कर गोपनीय जानकारी न देने की समझाईश दी जाती है। उसके बाद भी लोगों की लापरवाही भारी पड़ रही है।