Crime News : रिश्ते को शर्मशार करने वाला मामला, जिस कोच को बांधती थी राखी उसी ने किया रेप…

Crime News : झारखण्ड। धनबाद मे रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल किक बॉक्सिंग की नाबालिग नेशनल प्लेयर को धमकाकर रेप किया गया। यह घीनोना काम वहां के कोच ने ही किया है। लेकिन अब शिकायत के बाद कोच विपुल मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है।
कोच को बांधती थी राखी

Crime News : बता दें की पीड़िता प्लेयर हर साल अपने कोच को राखी बांधती थी। नाबालिग के पिता की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत 27 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पीड़िता की उम्र 17 वर्ष है। उसने नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में झारखंड को कई बार रिप्रजेंट किया है और मेडल्स भी जीते हैं।
फोटो और वीडियो वायरल करने की देता था धमकी
Crime News : कोच विपुल कुमार मिश्रा उसके घर पर ट्रेनिंग देने आता था। विपुल धनबाद के चिरकुंडा का रहने वाला है। वह राज्य किक बॉक्सिंग एसोसिएशन का सेक्रेटरी भी है। एफआईआर में पीड़िता के पिता ने कहा है कि बीते साल सितंबर में दार्जिलिंग में उसकी बेटी इंटरनेशनल ट्रेनिंग कैंप में गई थी। इसमें टीम के कोच के तौर पर विपुल भी गया था। दस दिनों के कैंप में उसने गेम से बाहर करने की धमकी देकर कई बार रेप किया। यह भी धमकी दी कि अगर वह सेक्सुअल रिलेशन बनाने से इनकार करेगी तो उसकी फोटो और वीडियो वायरल कर देगा।
पिता को जान से मारने की भी दिया धमकी

Crime News : इतना ही नहीं, उसने यह भी धमकाया कि घर में किसी को यह बात बताने पर उसके पिता की हत्या कर दी जाएगी। खौफ की वजह से उसने यह बात किसी को नहीं बताई। 22 अगस्त को वह रांची के खेलगांव में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंची तो वहां भी विपुल मिश्रा ने उस पर पुनः संबंध बनाने का दबाव डाला। आरोपी ने कहा कि वह ऐसा नहीं करेगी तो उसका रजिस्ट्रेशन नहीं होने दिया जाएगा। इस पर पीड़िता और उसके दोस्त ने विरोध जताया।
Crime News : इसके बाद 25 अगस्त की रात विपुल मिश्रा के भाई और अन्य ने मिलकर उसके दोस्त को जान से मारने की कोशिश की। इसकी एफआईआर खेलगांव थाने में दर्ज कराई गई। पीड़िता ने अपने पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी तो वे उसे रांची जाकर वापस ले आए और धनबाद महिला थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया
Read More : Raipur Crime News: हिदायतुल्लाह लॉ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल वॉशरूम में मिली छात्रा लाश, आत्महत्या की आशंका
Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर के हिदायतुल्लाह लॉ यूनिवर्सिटी (HNLU में पढ़ने वाली एक छात्रा की संदिग्ध हालत लाश मिली है। ये लाश यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में मिली है। कहा जा रहा है कि छात्रा ने जहर खाकर छात्रा की सुसाइड की है । फिलहाल अभी तक मौत का कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रंबधन ने इस मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है।
Read More : CG Crime News: देर रात गर्लफ्रेंड से जा रहा था मिलने,बदमाशों से पता पूछने पर चाकू से कर दिया हत्या
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डबल मर्डर केस का मामला सामने आया है। दरअसल, यह हत्या इमलीभाठा इलाके में हुआ। जहां बदमाशों ने दो युवकों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। एक का शव सड़क पर तो दूसरे का झाड़ियों में मिला है।