Crime News : बेटे की थी उम्मीद लेकिन हो गयी बेटी… तो माँ ने नाक दबाकर अपने ही नवजात बच्ची को मारा ,

Crime News : दुनिया का सबसे अनोखा रिश्ता मां और उसके बच्चे का होता है। मां की कोई तुलना नहीं है। वह सभी भावनाओं, सभी रिश्तों से ऊपर है, माँ हमेशा अपने बच्चो का अच्छा ही चाहती हैं लेकिन क्या हो की माँ ही अपने बच्चे को मार दे।
पांच दिन की बच्ची की मां ने की हत्या
Crime News : इसी तरह की एक घटना जाजपुर जिले में हुई। जिले के टमका पुलिस थाना अंतर्गत चंपाझर पार्क के पास झुग्गी बस्ती में एक महिला ने अपनी पांच दिन की बच्ची की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। खबर के मुताबिक, रविंद्र महंत चंपाझर पार्क के पास एक झुग्गी में रहते हैं। रविंद्र की पत्नी ने 4 अक्टूबर को एक बच्ची को जन्म दिया था। उसकी पहले से ही एक लड़की थी।
लड़का की चाह थी लेकिन हो गई लड़की
Crime News : परिवार बेटे की उम्मीद कर रहा था, ऐसे में लड़की पैदा होने पर हर कोई दुखी हो गया। रविंद्र का मन भी उदास था। 9 अक्टूबर को रविंद्र की पत्नी ने बच्ची की नाक दबाकर हत्या कर दी। बाद में बच्ची को घर में ही सुला दिया। बच्ची के न खाने और न रोने के कारण परिवार को शक हुआ। बच्ची को यह सोचकर अस्पताल ले जाया गया कि उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। अस्पताल में डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत को लेकर परिवार और पड़ोसियों को रविंद्र की पत्नी पर शक हुआ।
Crime News : पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची की मौत को लेकर रविंद्र की पत्नी से पूछताछ की। रविंद्र की पत्नी ने बाद में अपनी बेटी की हत्या करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं क्षेत्र के लोगों ने इस तरह की घटनाओं की निंदा की है।