Crime News : थैले में मिला तीन साल के मासूम का शव, शुरुआत जांच में बच्ची की बली चढ़ाने की आशंका…..

Crime News : उत्तरप्रदेश के फरीदाबाद से चौकाने वाली खबर सामने आई हैं। जहां राजीव कॉलोनी में एक तीन वर्षीय बच्ची की मंगलवार रात हत्या कर दी गई। देर रात को बच्ची का शव पड़ोस के मकान के बाथरुम में थैले में मिला। बच्ची का गला कटा था और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। शुरुआत जांच में बच्ची की बली चढ़ाने की आशंका जताई गई है। 17 नवंबर को बच्ची का जन्मदिन भी था। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

गोवर्धन पूजा की तैयारी कर रहे थे घर वाले
Crime News : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मूलरुप से बिहार के मुजफ्फरपुर निलवासी सुनील राजीव कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार को घर में गोवर्धन पूजा की तैयारियों में लगा था। दो दिन बाद 17 नवंबर को बच्ची का जन्मदिन था। उसकी भी तैयारियां की जा रही थी। उन्होंने बताया कि उनकी तीन साल की बेटी संध्या अचानक घर से खेलते-खेलते गायब हो गई। अचानक गायब होने से उन्हें गहरा धक्का लगा। दोपहर दो बजे तक जब बच्ची कहीं दिखाई नहीं दी। इस पर बच्ची की तलाश शुरू की गई। पुलिस को सूचना दी।
पड़ोसी घर के बाथरूम में मिला शव
Crime News : एसीपी सुधीर तनेजा ने बताया कि मंगलवार देर रात पड़ोस के मकान के बाथरुम में बच्ची का शव थैले में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने किराए के मकान में रहने वाले दो युवकों सुरेश गिरी (40) और घनश्याम (20) हिरासत में ले लिया। दोनों युवक बिहार के रहने वाले हैं और इनके तीसरे साथी की तलाश है।
Read More : Crime News : महिला के साथ रेप करके किया वीडियो रिकॉर्डिंग , जानिए पूरी घटना …

Crime News : रेप से जुडी दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है जिसके अनुसार एक युवक ने महिला के साथ पहले रैप किया और उसका वीडियो रिकॉर्डिंग कर लिया और महिला के साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाना चाहा | महिला ने इसका विरोध किया जिसके बाद आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो युवती फैमिली वालो और अन्य लोगो के बीच वायरल कर दिया | पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज़ कर लिया है
Read More : Crime News : बेटे की थी उम्मीद लेकिन हो गयी बेटी… तो माँ ने नाक दबाकर अपने ही नवजात बच्ची को मारा ,

Crime News : दुनिया का सबसे अनोखा रिश्ता मां और उसके बच्चे का होता है। मां की कोई तुलना नहीं है। वह सभी भावनाओं, सभी रिश्तों से ऊपर है, माँ हमेशा अपने बच्चो का अच्छा ही चाहती हैं लेकिन क्या हो की माँ ही अपने बच्चे को मार दे।
पांच दिन की बच्ची की मां ने की हत्या
Crime News : इसी तरह की एक घटना जाजपुर जिले में हुई। जिले के टमका पुलिस थाना अंतर्गत चंपाझर पार्क के पास झुग्गी बस्ती में एक महिला ने अपनी पांच दिन की बच्ची की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। खबर के मुताबिक, रविंद्र महंत चंपाझर पार्क के पास एक झुग्गी में रहते हैं। रविंद्र की पत्नी ने 4 अक्टूबर को एक बच्ची को जन्म दिया था। उसकी पहले से ही एक लड़की थी।