Cricket World Cup : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले चुनी बॉलिंग

Cricket World Cup : आज से ICC World Cup की शुरुआत होने वाली है। इस वनडे विश्व कप का आगाज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच से होने वाला है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया है। 2 बजे मैच की शुरुआत होगी। बता दें कि इंग्लैंड ने 2019 विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को ही हराया था। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम उस मैच में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। साथ ही अधिकतर टूर्नामेंट में पहला मैच पिछले संस्करण में फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों के बीच होता है। इसी वजह से पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच रखा गया है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड
Cricket World Cup : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 95 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान दोनों टीमों ने 44-44 मैच अपने नाम किए हैं। तीन मुकाबले टाई रहे हैं। चार मैच में नतीजा सामने नहीं आया है। विश्व कप की बात करें तो यह दोनों के बीच 11वां मुकाबला होगा। न्यूजीलैंड पांच मैच में जीता है और इंग्लैंड को चार में सफलता मिली है। एक मैच टाई रहा है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
Cricket World Cup : इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद और मार्क वुड।
Cricket World Cup : न्यूजीलैंड- टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, जेम्स नीशम, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट।