Cricket Match in Raipur : Asia Cup के बीच क्रिकेट प्रेमियों की बल्ले बल्ले, रायपुर में होगा इन टीमों के बीच T 20 मैच…

Cricket Match in Raipur : एशिया कप ( Asia cup ) से पहले रायपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ( CSCS )इस महीने छत्तीसगढ़ T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है। बता दें कि यह दूसरा साल होगा जब T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा। पहले ये सिर्फ मेन्स के लिए था लेकिन इस बार यह विमेंस टीम को भी शामिल किया गया है।
छत्तीसगढ़ की दो टीम खेलेगी मैच

Cricket Match in Raipur : आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए CSCS के अध्यक्ष जय शाह और मीडिया स्पोक्सपर्सन राजेश दवे ने बताया की इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की दो टीम रेड और ब्लू होगी। बाकी चार दूसरे राज्यों की टीम होगी। प्रतियोगिता में राउंड रॉबीन मुकाबले होंगे, जिसमें सभी टीम को पांच मैच खेलने को मिलेगा और टॉप की दो टिमों को फायनल मुकाबला खेलने को मिलेगा। मेन्स और वूमेन्स मिलाकर लगभग 7.5 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे।
आज किया गया ट्रॉफी का अनावरण
Cricket Match in Raipur : गुरुवार को CSCS ने कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ T20 क्रिकेट टूर्नामेंट की मेन्स औऱ वूमेन्स ट्रॉफी का अनावरण किया। छत्तीसगढ़ की दो टीमों को उतारने के पीछे उद्देश्य के बारे में CSCS के पदाधिकारियों का कहना है कि वे प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते है। दो टिमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर BCCI के मुकाबले के छत्तीसगढ़ की टीम का चयन किया जाएगा।