फिर सताने लगा Corona का डर, एक दिन में मिले इतने केस…

Coronaरायपुर। Corona पिछले लंबे समय बाद एक बार फिर कोरोना का डर लोगों को सताने लगा है। देश में पिछले कुछ दिनों से डेली 3000 केसेस मिल रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र में आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं।
Corona छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग Chhattisgarh Health Department ने सोमवार को कोरोना के जो आंकड़े पेश किये हैं। वह चौकाने वाले हैं। प्रदेश में 47 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब 155 सक्रिय मामले हो गये हैं। प्रदेश में जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। प्रदेश के 13 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं।
Corona 3 अप्रैल को रायपुर से 14, दुर्ग से 2, राजनांदगांव से 8, धमतरी 19, बिलासपुर से 18, महासमुंद से 2 सरगुजा से 1 मरीज, कोंडागांव-कांकेर से 2-2, कोरोना संक्रमित पाए गए। शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।