Chhattisgarh Elections 2023: आज छत्तीसगढ़ आएंगे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Chhattisgarh Elections 2023: आज राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ आने वाले है। दरसल, प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति बाहुल्य जांजगीर-चांपा से रविवार अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करने जा रही है। इसी को लेकर प्रदेश प्रभारी सैलजा व सीएम भूपेश बघेल के साथ मलिक्कार्जुन भी आने वाले है। saath ही सरकार के सभी मंत्री शिरकत करेंगे । बता दें कि सभा जांजगीर में होगी।
50 हजार से अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद
कहा जा रहा है कि इस सभा मे 50 हजार से अधिक लोग जुट सकते है।सभा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे संबोधित करेंगे। खरगे कल दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद सीएम भूपेश बघेल, और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के साथ हेलीकाप्टर से जांजगीर जायेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद खरगे शाम चार बजे रायपुर पहुंचेंगे, और फिर सीधे दिल्ली चले जाएंगे।