CM बघेल आज रायपुर में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

CG NEWS: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 अगस्त को राजधानी रायपुर में अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री सुबह 11.30 बजे अपने निवास कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग के चयनित व्याख्याताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे और 12.15 बजे रोजगारोन्मुखी शिक्षा के अंतर्गत हायर सेकेण्डरी में अध्ययन करते हुए आईटीआई परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे. मुख्यमंत्री शाम 6.05 बजे जय स्तंभ चौक में शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद 131 करोड़ 91 लाख रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्याें का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री इनमें से छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 109 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित अंडरग्राउंड केबलिंग और विद्युतिकरण कार्य का शिलान्यास और 3 करोड़ रुपये की लागत से मठपुरैना और अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) में निर्मित अतिरिक्त सब-स्टेशन और ट्रांसफॉर्मर स्थापना कार्य का लोकार्पण करेंगे.

CG NEWS : मुख्यमंत्री बघेल रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 12 करोड़ रुपये की लागत से 16 शहरी उद्यानों और तालाबों के सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास कार्याें का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री नगर पालिका निगम रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में 7 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 36 सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री बघेल शाम 6.40 बजे रायपुर के नरैया तालाब परिसर में रायपुर स्मार्ट सिटी रायपुर द्वारा 69 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित ‘‘रजक गुड़ी‘‘ (शहरी औद्योगिक पार्क) का लोकार्पण करने के बाद गुड़ी का अवलोकन करेंगे.

Related Articles

Back to top button