Chhattisgarh News : चुनाव के चलते बीमार पिता से नहीं मिल पाए CM बघेल, वोटिंग खत्म होते ही सबसे पहले पहुंचे अस्पताल

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता लंबे समय से बीमार हैं और रायपुर के अस्पताल में भर्ती हैं। सीएम बघेल ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिए हाल ही में साझा की। उन्होंने बताया कि पिताजी नंदकुमार बघेल अस्वस्थ हैं, लेकिन चुनाव की गहमा-गहमी के बीच में वो अपने पिता से मिल नहीं सके। दरअसल, कल यानि 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग हो रही थी।
बाबूजी अस्वस्थ हैं।
नामांकन से पहले उनसे अस्पताल में मिला था। चुनाव की गहमा-गहमी में उनसे मिलने नहीं आ पाया था।
आज उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचा।
उनकी जिजीविषा मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रही है। pic.twitter.com/4Xf3fwdGkt
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 18, 2023
Chhattisgarh News : भूपेश बघेल ने एक्स पर अपने पिता के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘बाबूजी अस्वस्थ हैं। नामांकन से पहले उनसे अस्पताल में मिला था। चुनाव की गहमा-गहमी में उनसे मिलने नहीं आ पाया था। आज उनसे आशीर्वाद लेने पंहुचा। उनकी जिजीविषा मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रही है। ‘
Read More : – Political News : CM भूपेश बघेल ने गाने के जरिए PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- वतन को लूट लिया मिलकर BJP वालों ने…