Chhattisgarh News: खदान में डूबकर 3 दोस्तों की मौत, स्वतंत्रता दिवस मौके पर गए थे घूमने

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के पर्यटन क्षेत्र मंगगट्टा में 3 दिन दोस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घूमने गए थे जहां खदान में डूबकर मौत हो गई है। तीनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मामला सोमनी थाना क्षेत्र का है।
Chhattisgarh News: जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तीनों अपने एक और साथी नारायण साल्वे के साथ राजनांदगांव के मंगगट्टा में घूमने के लिए आए थे। जो कि एन. मिश्रा, अरविंद और अतुल पुड़े गोंदिया में सिद्धि विनायक कोचिंग संस्थान में काम करते थे। इनमें से 3 युवक लंबे समय से बंद पड़े खदान में नहाने के लिए उतर गए। यहां उन्हें गहराई का पता नहीं चला और वे उसमें डूब गए।
Chhattisgarh News: दोस्तों को डूबता हुआ देखकर खदान के बाहर खड़े एक दोस्त नारायण ने आसपास के लोगों को आवाज दी। जहां काफी लोग इकट्ठा हो गए और इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस पहुंच कर सर्चिंग शुरू का दी। खदान में डूबे तीनों युवकों के शव को निकाल लिया गया है। मृतकों में नागपुर निवासी अतुल पुड़े, उत्तर प्रदेश के निवासी अरविंद कुमार और भिलाई निवासी एन मिश्रा शामिल हैं।
पिकनिक मानाने आये थे 4 लोग
Chhattisgarh News:इस संबंध में सीएसपी अमित पटेल ने बताया कि थाना सोमनी में मंगला गांव से सूचना मिली कि 4 लोग पिकनिक मनाने के लिए नागपुर से आए हुए थे। जहां तीन लोग बंद पड़ी खदान में नहाने उतरे थे। इनकी डूबकर मौत हुई है। तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि खदान डेढ़ सौ फीट गहरी है।