Chhath Puja 2023 : जानें कब शुरू होगा छठ पूजा महापर्व?और इससे जुड़ी कुछ महत्‍वपूर्ण बातें

Chhath Puja 2023 : उत्तर भारत का लोकपर्व छठ पूजा हिंदुओं के महत्‍वपूर्ण पर्वों में शामिल है. दिवाली के कुछ दिन बाद मनाया जाने वाला पर्व प्रमुख तौर पर बिहार और पूर्वांचल में सबसे ज्‍यादा धूमधाम से मनाया जाता है. छठ पूजा पर्व में सूर्य भगवान और छठी माता की पूजा की जाती है. साथ ही छठ पूजा में 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है. इस दौरान व्रती महिलाएं पानी तक नहीं पीती हैं. इसलिए छठ व्रत बहुत कठिन भी होता है. आइए जानते हैं कि इस साल छठ पूजा कब से शुरू हो रही है और नहाय खाए, खरना आदि किस तारीख को हैं.

छठ पूजा 2023 कैलेंडर

Chhath Puja 2023 : जानें कब शुरू होगा छठ पूजा महापर्व?और इससे जुड़ी कुछ महत्‍वपूर्ण बातें
Chhath Puja 2023

Chhath Puja 2023 : इस साल छठ महापर्व 17 नवंबर 2023, शुक्रवार से शुरू होगा और 20 नवंबर 2023, सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्‍य देने के साथ संपन्‍न होगा.

  • नहाय खाय – 17 नवंबर 2023, शुक्रवार
  • खरना – 18 नवंबर 2023, शनिवार
  • छठ पूजा 2023 (संध्या अर्घ्य) – 19 नवंबर 2023, रविवार
  • उगते सूर्य को अर्घ्य – 20 नवंबर 2023, सोमवार
  • छठ पूजा की महत्‍वपूर्ण बातें
Chhath Puja 2023 : जानें कब शुरू होगा छठ पूजा महापर्व?और इससे जुड़ी कुछ महत्‍वपूर्ण बातें
Chhath Puja 2023

Chhath Puja 2023 : नहाय खाए से शुरुआत- छठ महापर्व की शुरुआत नहाए खाए से होती है. इस दिन बिना नमक का भोजन किया जाता है. इसके लिए व्रती सुबह स्‍नान करके नए कपड़े पहनते हैं. फिर पूजन के बाद लौकी की सब्जी, चना दाल और चावल प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं. चूंकि लौकी और दाल-चावल पौष्टिक भोजन है इसलिए व्रती महिलाओं के लिए यह भोजन सर्वोत्‍तम माना गया है. ताकि 36 घंटे के व्रत के दौरान उन्‍हें समस्‍या ना हो. साथ ही यह भोजन चूल्‍हे पर पकाने का रिवाज है.

Chhath Puja 2023 : खरना में गुड़ की खीर- छठ पूजा का दूसरा दिन खरना के नाम से जाना जाता है. इस दिन महिलाएं पूरा दिन व्रत रखती हैं और शाम को पूजा में गुड़ की खीर और रोटी का प्रसाद चढ़ाती हैं. फिर यही प्रसाद खाकर अपना व्रत खोलती हैं.

Chhath Puja 2023 :  36 घंटे का निर्जला व्रत – खरना के भोजन के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू होता है. फिर छठ पूजा के तीसरे दिन शाम को डूबते सूरज को अर्घ्‍य देते हैं. इसके बाद व्रत महिलाएं निर्जला रहती हैं.

Chhath Puja 2023 : छठ पूजा पारण- आखिरी दिन उगते हुए सूरज को अर्घ्‍य दिया जाता है. ठेकुआ, मिठाई, फल आदि का प्रसाद चढ़ाया जाता है. फिर इसके बाद महिलाएं यह प्रसाद खाकर अपने 36 घंटे के छठ व्रत का पारण करती हैं.

Chhath Puja 2023 : नाक तक भरती हैं सिंदूर- छठ पूजा में व्रती महिलाएं सोलह श्रृंगार करने के साथ-साथ नाक तक सिंदूर भरती हैं. मान्‍यता है कि ऐसा करने से पति को लंबी उम्र मिलती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. big24.news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More : – Diwali Wishes: दिवाली के मौके पर अपनों भेजें ये प्यारा मेसेज, खुशियों से जगमगा जाएगा रौशनी का त्यौहार

Diwali Wishes : आज दिवाली का त्यौहार हैं। इस त्यौहार को पूरा भारत बड़े ही धूम-धाम से मनाता हैं। हर किसी की कोशिश होती है कि वो रोशनी के इस त्योहार को अपने करीबियों, परिवारवालों और दोस्तों के साथ मनाएं, लेकिन पढ़ाई प्रेशर, काम की मशगूलियत, या ऑफिस से छुट्टी न मिलने की वजह से हम ऐसा नहीं कर पाते. ऐसे में मायूस न हों, आप मोबाइल के जरिए अपने खास लोगों को ये जरूर बताएं कि दूरियां शहरों की जरूर है, लेकिन वो अभी भी दिल के बेहद करीब हैं. आप दीपावली ( Diwali Wishes ) के मौके पर अपने करीबियों को ये मोबाइल संदेश जरूर भेजें.

Read More : – Most Expensive Medicine : ये है दुनिया की सबसे महंगी दवा, बस एक डोज के लगते है 17 करोड़ रुपए..इस बीमारी में आती है काम

Most Expensive Medicine : दुनिया में लोगों को कई तरह के बीमारी होती हैं और उनके इलाज के लिए कई तरह के दवा भी बनाई जाती हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि दुनिया कि सबसे महंगी दवाई कौन सी है ? क्या आपने कभी इस बारें में जानने कि कोशिश कि ? नहीं… तो चलिए आज हम आपको बताएँगे दुनिया के सबसे महंगी दवा के बारें में…

Related Articles

Back to top button