Chennai Super Kings: बिना कोई मैच के चेन्नई सुपर किंग्स ने अचानक रचा दिया इतिहास, कोई भी IPL टीम नहीं कर पाई ये कमाल…

Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL में रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम ने गुरुवार को कमाल कर दिया। ना तो आईपीएल का कोई सीजन चल रहा है, ना ही टीम का कोई प्रैक्टिस सेशन ही हो रहा है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने नया इतिहास रच दिया है। जो की आज तक कोई भी IPL टीम नहीं कर पाई है।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम एक्स (ट्विटर) पर 10 मिलियन यानी 1 करोड़ फॉलोअर्स वाली पहली टीम बन गई है। उसने गुरुवार को 1 करोड़ फॉलोअर्स का आंकड़ा पार दिया। युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के शानदार संयोजन वाली ये टीम पिछले सीजन में भी चैंपियन बनी थी। उसने फाइनल में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस को मात दी और 5वीं बार ट्रॉफी उठाई।
महेंद्र सिंह धोनी CSK के कप्तान
दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कमान संभालते हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन अब भी आईपीएल में खेलते हैं। 42 साल के धोनी का फिटनेस लेवल भी किसी से कम नहीं है। अब धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स टीम को पसंद करने वालों की तादाद और बढ़ गई है।