CG Weather Update: बदला मौसम का मिजाज, पुरे छत्तीसगढ़ में आज छाए रहेंगे बादल…

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधियां कम हो गई हैं। जिसकी वजह से अगले कुछ दिनों तक इसमें कोई बदलाव नहीं होगा मौसम विज्ञानियों के अनुसार मानसून द्रोणिका पश्चिम की ओर चला गया है। इसकी वजह से राजधानी सहित प्रदेशभर में वर्षा की गतिविधियों में कमी देखने को मिल रही है।
छत्तीसगढ़ के 2 स्थानों में बारिश के आसार
सोमवार प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं, जबकि एक से दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। इसके अलावा रायपुर में आज बादल छाए रहेंगे।
पिछले कई दिनों से उमस कर रही लोगों को परेशान
रविवार को राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान किया। इसी बीच सर्वाधिक तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस डोंगरगढ़ में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में रहा। वहीं, प्रदेश के सूक्ष्म हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। जिसमें सर्वाधिक वर्षा राजपुर, शंकरगढ़ और कुसमी में तीन सेमी दर्ज किया गया, जबकि अन्य स्थानों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई।