CG Weather News: छत्‍तीसगढ़ में आज रायपुर समेत कई जिलों में हो सकती है बारिश…

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में मानसून फिर एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार बस्तर, रायगढ़ और जशपुर जिले में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश में उत्तर और दक्षिण के कई जिलों में तेज बारिश के आसार है।

CG Weather report Rain Data in Raipur Bilaspur durg chhattisgarh mausam  samachar sdmp | Weather Report: छत्तीसगढ़ पर मौसम मेहरबान, यहां जानें अपने  जिल में बारिश के आंकड़े | Hindi News, Chhattisgarh

CG Weather News: बीते तीन कई दिनों से राजधानी रायपुर और दुर्ग में गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया। दोनों ही जगहों में तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आज रायपुर में भी बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बता दें कि प्रदेश के अंबिकापुर, जशपुर और बलरामपुर जिले में कई जगहों पर तेज बारिश हुई है।

बीते 24 घंटों में इन जगहों पर हुई बारिश

पेंड्रा रोड- 6 सेंटीमीटर, राजपुर – 5 सेंटीमीटर, रामानुजनगर-4 सेंटीमीटर, मनोरा करतला, अंबिकापुर- 3 सेंटीमीटर, नगरी, लोहांडीगुडा, रामानुजगंज, कुनकुरी-2 सेंटीमीटर, बैकुंठपुर, जशपुरनगर, तमनार, सारंगढ़, भैरमगढ़, शंकरगढ़, डभरा तखतपुर -1 सेंटीमीटर और कुछ और स्थानों पर इससे कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Read More: CG Big Breaking : BJP के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री भोजवानी का निधन

Related Articles

Back to top button