CG News : क्या छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को मिलेगा केंद्र के समान DA, सीएम बघेल ने ट्वीट कर दिया हिंट …

CG News : छत्तीसगढ़ में चुनाव के बीच cm भूपेश बघेल ने नया घोषणा किये है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान डीए देने की बात कही है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमति प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। सीएम बघेल भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि ‘हम छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान डीए देना चाहते हैं। इसके लिए अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमति प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया है। ‘

CG News : साथ ही छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि हमने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इस बात की मांग की थी कि दिवाली के पहले राज्य सरकार के कर्मचारियों को केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तरह डीए के देने के लिए पत्र लिखा था। यदि निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के बाद इसकी घोषणा हो जाती है, तो यह राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है।
हम छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान डीए देना चाहते हैं।
इसके लिए अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमति प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 8, 2023