CG News : देश चांद पे पहुँच गया लेकिन एंबुलेंस तक मरीज को पहुंचाने के लिए खटिए का लेना पड़ रहा सहारा

CG News : मिशन चंद्रयान-3 के सफल हुआ तो इसका जश्न पूरे देश ने मनाया. दुनिया ने भारत की क्षमता का लोहा माना. ये तो रही बात चंद्रयान-3 की, लेकिन क्या आपको पता है कि इसी देश में एंबुलेंस तक मरीज को पहुंचाने के लिए खटिए का सहारा लेना पड़ता है. 100- 200 मीटर नहीं 3 किलोमीटर तक.
)
CG News : आजादी के इतने साल बाद भी देश के कुछ इलाकों आज भी पिछड़े हुए है । वहां कुछ भी नही बदला है। इन हालातों का बयां करता एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मरीज को खाट पर लादकर कुछ लोग एंबुलेंस तक लाते हुए दिख रहे हैं. यह मंजर हमारे देश के हालात को दिखाती है।
3 किलोमीटर खाट से एंबुलेंस तक ले जाना पड़ा

CG News : जानकारी के अनुसार कोनडरे गांव के मुसलपारा निवासी हैं पोडयामी जोगी, जिनकी उम्र है 60 साल. बुधवार की रात उनकी तबीयत बिगड़ी. परिवार को लोगों ने सुबह का इंतजार किया. अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को फोन किया गया. मुसलपारा तक पक्की सड़क ही नहीं है तो एंबुलेंस 3 किलोमीटर पहले ही खड़ी हो गई. घर के लोगों ने पोडयामी जोगी को खाट पर लादकर तीन किलोमीटर दूर एंबुलेंस तक ले गए. उसके बाद ही उन्हें अस्पताल ले जाया जा सका.
देखें Video :
https://www.facebook.com/watch/?v=816024402839250
Read More : CG News : बीच सड़क में धरने पर बैठे कई छात्र, जानिए क्या हैं वजह
CG News : जानकारी के अनुसार, साल्हेघोरी हाईस्कूल जिसे 2011 में शुरूआत किया गया था। जहां केवल दो शिक्षक के भरोसे 122 बच्चों की पढ़ाई हो रही है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि, बच्चों के भविष्य के साथ किस तरीके से विभागीय अधिकारियों के द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। छात्राओं का यह भी और स्कूल परिसर में चारों तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आता है। दरअसल, स्कूल के नाम पर भवन तो बना दिया गया लेकिन मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी पढ़ने वाले छात्राएं तरस रहे हैं। वहां सफाई कर्मी से लेकर तमाम अन्य पदों पर नियुक्ति ही नहीं हुई है। केवल दो शिक्षक के भरोसे हाईस्कूल में 9वीं और दसवीं के छात्र पढ़ने को मजबूर हैं।
Read More :CG News: मरीजों को मिलेगी सुपर स्पेशयलिटी सुविधाएं, मेकाहारा में बनने जा रहा 7 मंजिला 700 बिस्तर अस्पताल…
CG News: .प्रदेशवासियों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान करने की दिशा में राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया गया है। जिससे राजधानी रायपुर के नागरिकों को जल्द ही अत्याधुनिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सुविधा मिल सकेगी। डा. भीमराव स्मृति चिकित्सालय में एकीकृत नवीन चिकित्सालय भवन के लिए 325 करोड़ रुपए के बजट के 7 मंजिला 700 बिस्तर अस्पताल बनाई जाएगी । 700 बिस्तर वाले इस अस्पताल में बेसमेंट फ्लोर, लोवर ग्राउंड फ्लोर तथा भूतल के अलावा इस अस्पताल भवन में सात तल होंगे।
CG News: इस एकीकृत नवीन चिकित्सालय भवन 70 हजार 896 वर्ग मीटर में होगा। भवन में फायर फाइटिंग सिस्टम, एचवीएसी सिस्टम, आईबीएमएस सिस्टम आदि का प्रावधान किया गया है। भवन में बेसमेंट फ्लोर 8828 वर्ग मीटर का, भूतल 7500 वर्ग मीटर का, प्रथम तल से पंचम तल तक 7274 वर्ग मीटर, षष्ठम तल मय आट्रियम रूफ स्ट्रक्चर 8728 वर्ग मीटर, सातवां तल 640.57 वर्ग मीटर का होगा।
Read More : CG News: दुर्ग में डेंगू का कहर, 30 दिन में मिले 70 मरीज…
CG News : स्वास्थ्य विभाग की एक टीम घर-घर जाकर डेंगू के संबंध में लोगों को जानकारी दे रही है। ये टीमें सभी घरों में जांच भी कर रही है। टीम की माने तो उन्हें अब तक कई घरों में लार्वा मिल चुके हैं। बढ़े डेंगू के मरीजों को देखते हुए रायपुर से गुरुवार को जीएफएटीएम के राज्य सलाहकार शैलेंद्र कुमार मिश्रा पहुंचे। उनकी टीम ने भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 2 का जायजा लिया।
CG News : इस दौरान उनके साथ जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर सीबीएस बंजारे, बीएसपी के महाप्रबंधक केके यादव, आरके गुप्ता, उपमहाप्रबंधक, स्वास्थ्य विभाग सीपीएम भिलाई, तुसार वर्मा, डॉक्टर पीयाम सिंह भी मौजूद रहे। इन सभी की मौजूदगी में घर-घर सर्वे के साथ-साथ दवा छिड़काव का काम भी किया गया।