CG News: मरीजों को मिलेगी सुपर स्पेशयलिटी सुविधाएं, मेकाहारा में बनने जा रहा 7 मंजिला 700 बिस्तर अस्पताल…

CG News: .प्रदेशवासियों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान करने की दिशा में राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया गया है। जिससे राजधानी रायपुर के नागरिकों को जल्द ही अत्याधुनिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सुविधा मिल सकेगी। डा. भीमराव स्मृति चिकित्सालय में एकीकृत नवीन चिकित्सालय भवन के लिए 325 करोड़ रुपए के बजट के 7 मंजिला 700 बिस्तर अस्पताल बनाई जाएगी । 700 बिस्तर वाले इस अस्पताल में बेसमेंट फ्लोर, लोवर ग्राउंड फ्लोर तथा भूतल के अलावा इस अस्पताल भवन में सात तल होंगे।

70 हजार 896 वर्ग मीटर में होगा हॉस्पिटल

Read More: CG News : बीच सड़क में धरने पर बैठे कई छात्र, जानिए क्या हैं वजह

CG NEWS : प्रदेशवासियों को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य

CG News: इस एकीकृत नवीन चिकित्सालय भवन 70 हजार 896 वर्ग मीटर में होगा। भवन में फायर फाइटिंग सिस्टम, एचवीएसी सिस्टम, आईबीएमएस सिस्टम आदि का प्रावधान किया गया है। भवन में बेसमेंट फ्लोर 8828 वर्ग मीटर का, भूतल 7500 वर्ग मीटर का, प्रथम तल से पंचम तल तक 7274 वर्ग मीटर, षष्ठम तल मय आट्रियम रूफ स्ट्रक्चर 8728 वर्ग मीटर, सातवां तल 640.57 वर्ग मीटर का होगा।

अस्पताल के बन जाने से मरीजों को मिल सकेगी सुपर स्पेशयलिटी सुविधाएं

Read More: CG Crime News: देर रात गर्लफ्रेंड से जा रहा था मिलने,बदमाशों से पता पूछने पर चाकू से कर दिया हत्या

रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में ब्लैक फंगस से डॉक्टर की मौत, doctor dies of  mucormycosis at mekahara hospital in raipur

CG News: नींव को इस रूप में तैयार किया गया है कि भविष्य में सातवें फ्लोर और आठवें फ्लोर को जरूरत के दृष्टिकोण से विकसित किया जा सकता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप एकीकृत नवीन चिकित्सालय भवन के बन जाने से स्वास्थ्य सुविधाओं का आधुनिक और दक्ष ढांचा राजधानी में मिल सकेगा। मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सभी बुनियादी सुविधाएं इस परिसर में उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अस्पताल के तैयार हो जाने से सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल की सभी सुविधाएं मरीजों को मिल सकेंगी।

Read More:CG News: दुर्ग में डेंगू का कहर, 30 दिन में मिले 70 मरीज… 

CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां बीते एक माह डेंगू के 70 मरीज मिल चुके हैं। ऐसे में स्वास्थ्य महकमा भी परेशान है। इससे बचाव के लिए टीमों को अलर्ट किया जा रहा है। साथ ही साथ रायपुर से भी यहां जीएफएटीएम की टीम पहुंची है।

Related Articles

Back to top button