CG News: भिलाई स्टील प्लांट में हुआ फिस्फोट, एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल…

CG News : छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में जोरदार विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि कल शाम करीब 5 बजे स्लैग पलटने के दौरान हुए इस विस्फोट से एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया। उसे तुरंत मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां से सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया है। जानकारी अनुसार जिस प्वाइंट पर गर्म स्लैग गिराया गया, वहां पहले से पानी गिरा हुआ था। पानी में गर्म स्लैग गिरते ही वहां विस्फोट हो गया। इससे कर्मचारी संघ में रोष है। बीएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
CG News : गंभीर रूप से झुलसे कर्मचारी की पहचान विनोद कुमार (49 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कि एफएसएनएल का स्किल्ड ठेका श्रमिक और पोकलेन ऑपरेटर भी है। विस्फोट के साथ दूर दूर तक छलके गर्म स्लैग से विनोद का हाथ और दाहिना पैर झुलस गया है। सेक्टर-9 हास्पिटल की बर्न यूनिट में उसका इलाज जारी है।
Read More : – CG News : क्या छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को मिलेगा केंद्र के समान DA, सीएम बघेल ने ट्वीट कर दिया हिंट …

CG News : छत्तीसगढ़ में चुनाव के बीच cm भूपेश बघेल ने नया घोषणा किये है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान डीए देने की बात कही है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमति प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। सीएम बघेल भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि ‘हम छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान डीए देना चाहते हैं। इसके लिए अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमति प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया है। ‘
Read More : –CG Weather Update: अब छत्तीसगढ़ में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का हाल

CG Weather Update : अब छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठण्ड पड़ने वाली है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में हवा की दिशा बदल गई है। इसके चलते हवा में नमी की मात्रा भी अधिक है। मौसम विभाग का कहना है कि इसके प्रभाव से आने वाले पांच दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। मंगलवार को प्रदेश में सबसे ठंडा कोरिया रहा, वहां के कृषि विज्ञान केंद्र में न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।