CG NEWS : राजधानी में 2 दिवसीय “समर पॉप अप” प्रदर्शनी का आयोजन,कपड़े–ज्वैलरी–होम डेकोर सहित अनेक वस्तुएं एक ही जगह पर रहेगी उपलब्ध

रायपुर। CG NEWS : राजधानी रायपुर में 29 व 30 अप्रैल को समर पॉप अप प्रदर्शनी का आयोजन मरीन ड्राइव स्थित स्प्री वॉक में किया जा रहा है, उक्त जानकारी देते हुए आयोजनकर्ता श्रद्धा जैन व लतीशा असरानी ने बताया की कार्यक्रम का उदघाटन प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी करेगी।
Read More : PMKSNY 14th Installment : 14वीं किस्त का कर रहे इंतजार! तो जरूर पढ़े ये काम की खबर, नहीं तो 2000 रूपए से हो जाएंगे वंचित
CG NEWS : आयोजनकर्ताओं ने बताया की प्रदर्शनी दोपहर 12 बजे से शाम 9 बजे तक रहेगी जिस दौरान राजधानीवासियों को कपड़े, ज्वैलरी, एसेसरीज,हैंडमेड प्रोडक्ट्स, फूड , फुटवियर, होम डेकोर, स्किन केयर सहित अनेक वस्तुएं एक ही जगह पर उपलब्ध रहेगी। आयोजनकर्ताओं ने बताया की पॉप अप बाजार के बैनर तले इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जहां छोटे उद्यमियों को बढ़ावा दिया जाएगा, निरंतर इस प्रकार के प्रयास किए जाते रहे है।