CG Crime News: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 36 लाख की ठगी, पुलिस के हत्थे ऐसे चढ़े आरोपी

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के चाम्पा में हैरान कर देने वाला मामला आया है दरअसल, पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 36 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमे एक महिला भी शामिल है। बता दे कि मामले में अभी भी एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल जब्त
CG Crime News: जानकारी के अनुसार आरोपियों ने 3 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल जब्त किया है। दरअसल, रमेश मन्नेवार ने थाना में रिपोर्ट लिखाई कि विधान बैरागी, पुरषोत्तम पटेल, भजन पटेल, वर्षा रानी शर्मा और 1 अन्य ने बालपुर गांव के पीड़ित रमेश कुमार, रूपेश कुमार और महुदा गांव के अजित साहू को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसे में लिया। इसके बाद रूपेश कुमार, रमेश कुमार से 22 लाख और अजित साहू से 14 लाख ठग लिए। जब पीड़ित ने नौकरी लगाने की बात की तो आरोपियों के द्वारा टालमटोल किया गया और नौकरी नहीं लगाई गई साथ ही रकम को भी वापस नहीं किया गया। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी, 34 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस हरकत में आई और लछनपुर गांव से आरोपी विधान बैरागी, पुरुषोत्तम पटेल, भजन पटेल और बिलासपुर जिले से वर्षा रानी शर्मा को गिरफ्तार किया है।
Read More: CG News : छत्तीसगढ़ सरकार ने इन कर्मचारियों के वेतन को 4 हजार रुपए बढ़ाया
CG News : छत्तीसगढ़ सरकार ने दैनिक मासिक वेतन कर्मचारियों का वेतन 4 हजार रुपए वेतन बढ़ा दिया है। श्रम विभाग द्वारा निर्धारित दर पर काम करने वाले दैनिक–मासिक वेतन पर कार्य करने वाले कुशल, अर्धकुशल,अकुशल कर्मियों और उच्च कुशल कर्मियों को श्रम सम्मान निधि के तहत चार हजार रुपए की मासिक राशि एक अगस्त से देय होगी। बता दें कि उन्होंने अनुपूरक बजट के दौरान यह घोषणा किये थे ।
Read More:CG Police Transfer : पुलिस विभाग में 21 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट…
CG Police Transfer : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. एसपी संतोष सिंह ने ट्रांसफर लिस्ट जारी किया है। जिसमें 9 निरीक्षक और 12 उप निरीक्षकों का नाम शामिल है।