CG News: जगदलपुर से ओडिसा जा रही बस में लगी आग, यात्रियों ने जैसे-तैसे बचाई अपनी जान

CG News: जगदलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां यात्री बग में आग लग गई। यह बग जगदपुर से ओडिसा के लिए निकली थी यात्री बस का बोरीगुमा के पास अचानक से टायर फटने से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी की पूरी बस जलकर राख हो गई। घटना में किसी के नुकसान की खबर नहीं है। सभी यात्रियों भागकर खुद को सुरक्षित करने में कामयाब रहे।

टायर फटने से बस में लगी आग, सवार थे 45 यात्री | Bus caught fire due to tire  burst, 45 passengers were on board | टायर फटने से बस में लगी आग, सवार थे 45  यात्री

CG News: जानकारी के अनुसार घटना के बारे में बताया गया कि गुरुवार की सुबह गुप्ता ट्रैवल्स की बस जगदलपुर से ओडिसा की ओर 45 यात्रियों को लेकर जा रही थी। सुबह करीब 8 बजे के लगभग बोरिगुमा के पास चलती बस का टायर फटने से भयंकर आग लग गई। घटना के तुरंत बाद ही ड्राइवर सहित बस में सवार सभी लोगों ने बस से बाहर निकलकर जान बचाई, घटना की जानकारी लगते ही दमकल कर्मी तत्काल पहुंचे और बस में लगी आग को बुझाई। इस दौरान बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी।

Read More: CG News: CM बघेल के राजनितिक सलाहकार विनोद वर्मा ने ED पर लगाया लूट और डकैती का आरोप

Related Articles

Back to top button