Breaking News : दिल्ली में छाए संकट के काले बादल ठंडी में धुंध की जगह छा रहे धुएं

Breaking News : दिल्ली एक ऐसा शहर हैं जहाँ पर भारत की प्रमुख फ़ैक्टरिया मौजूद है जिसके कारण भारत की राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा पर्यावरण प्रदूषण होता है | ठंडी में सुबह – सुबह जहाँ बाकी जगह चारो तरफ धुंध देखा जाता है और वहीं दिल्ली में रात हो या सुबह सभी टाइम प्रदूषण देखन को मिलता है |

Breaking News : दिल्ली में छाए संकट के काले बादल ठंडी में धुंध की जगह छा रहे धुएं
Breaking News

AQI (air quality index ) 400 के पार

Breaking News : दिल्ली-NCR में पॉलुएशन ने विकराल रूप ले लिया है, दिवाली से पहले ही वहां की हवा जहरीली हो गई है। बता दें कि गुरुवार को दिल्ली ncr के कई जगहों पर AQI (air quality index ) 400 के पार चला गया जिसके कारन पाबंदिया और ज्यादा बढ़ा दी गई साथ ही दिल्ली ncr में एयर इमरजेंसी भी घेषित कर दी गई है।

Breaking News : दिल्ली में छाए संकट के काले बादल ठंडी में धुंध की जगह छा रहे धुएं
Breaking News

प्रदूषण बढ़ने से स्कूल में दी गयी छुट्टी

Breaking News : दरअसल दिल्ली ncr में कल AQI गंभीर होते हुए 400 के पार पहुंच गया, शाम को pollution का लेवल 464 पाया गया था। जिसको देखते हुए पोल्लुशन को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी सरकारी और प्राथमिक स्कूलों में शुक्रवार और शनिवार को बंद करने की घोषणा की है,. इसके अलावा कंस्ट्रक्शन के कामों के साथ दिवाली से पहले रंगाई-पुताई, ड्रिलिंग के काम पर भी रोक लगाई गई है। वही राजधानी में डीजल ट्रको की एंट्री ,बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीज़ल कारों के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है..इसके अलावा पोल्लुशन को कम करने के लिए अतिरिक्त मेट्रो ट्रेनें चलाई गई हैं, ताकि लोग कार और बाइक का कम इस्तेमाल करें |

Related Articles

Back to top button