Bollywood’s first science fiction film : बॉलीवुड की पहली साइंस फिक्शन फिल्म, जिसमे इस एक्टर ने 56 साल पहले की थी ‘चांद पर चढ़ाई’

Bollywood’s first science fiction film : चंद्रयान 3 (Chandryaa -3 ) पर सबकी नजर है। हर कोई चंद्रयान 3 की सेफ लेंडिंग की पार्थना कर रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं लगभर आधी सदी पहले बॉलीवुड ने मून मिशन पर ऐसी फिल्म बनाई थी, जिसमें रोबोट, एलियन यहां तक कि आर्टिफिशल टैक्नोलॉजी तक पर बात की गई थी। इस फिक्शनल फिल्म का नाम था ‘चांद पर चढ़ाई’ | दारा सिंह (Dara Singh) की फिल्म ‘चांद पर चढ़ाई’ हिंदी सिनेमा की पहली साइंस फिक्शनल फिल्म मानी जाती है
नील आर्मस्ट्रॉन्ग के चांद पर कदम रखने से पहले ही बन चुकी थी फिल्म
Bollywood’s first science fiction film : खबरों के मुताबिक नील आर्मस्ट्रांग (Neil Armstrong) ने साल 1969 में चंद्रमा पर कदम रखा था। लेकिन दारा सिंह (Dara Singh Movie) की ‘चांद पर चढ़ाई फिल्म’ आर्मस्ट्रांग के चांद पर जाने से भी दो साल पहले रिलीज हो गई थी। साल 1967 में रिलीज हुईं हिंदी साइंस फिक्शनल फिल्म ‘चांद पर चढ़ाई’, चांद पर जीवन को लेकर बनाई गई थ। फिल्ममेकर टीपी सुंदरम की फिल्म भले बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन उस दौर में भी चांद पर चढ़ाई फिल्म में ऐसी कई चीजों का जिक्र किया गया जिनका आविष्कार ही चार दशकों बाद हुआ।
इस फिल्म की कहानी
Bollywood’s first science fiction film : सुनने में यह काफी हैरान करने वाला हो सकता है कि बॉलीवुड ने कई ऐसी चीजें ‘चांद पर चढ़ाई’ फिल्म में दिखाईं जिनका तब कोई वजूद ही नहीं था. ईमेल, AI, रॉकेट लॉचिंग और रोबोट का जिक्र दारा सिंह (Dara Singh Chaand Par Chadayee) की फिल्म चांद की चढ़ाई फिल्म में देखने को मिलता है। इस फिल्म में दारा सिंह ने अंतरिक्ष यात्री कैप्टन आनंद का किरदार निभाया है। दारा सिंह फिल्म में अपने पार्टनर भानू के साथ मून मिशन पर निकलते हैं। मून पर जैसे ही टीम की लैडिंग होती है। वैसे ही दारा सिंह और उनकी टीम का सामना कुछ लड़ाकूओं (एलियन्स और रोबोट्स) के साथ दिखाया जाता है। एक्शन के साथ फिल्म में रॉकेट लॉन्चिंग के सीन्स भी दिखाए गए थे।