Bollywood Stars Death Rumours : जीते जी उड़ने लगी कई बॉलीवुड सेलेब्स की मौत की अफवाह , खुद कहना पड़ा-‘मैं अभी जिंदा हूं’

Bollywood Stars Death Rumours : बॉलीवुड में आये दिन कुछ न कुछ न्यूज़ बनती रहती है। कभी- कभी तो जो हुआ नहीं रहता वो न्यूज़ भी वायरल होने लगती है। ऐसे ही बॉलीवुड के कई सितारें है जिनके मौत की खबर ऐसे उड़ी की लोग सच में मानने लग गए थे की उनकी मौत हो गई है। और ऐसे में इन सितारों को ही इन अफवाहों को खुद सामने आकर झूठा साबित करना पड़ा। आज हम ऐसे ही स्टार्स के बारें में बात करेंगे जिनके मौत की अफवाह ने सबको हैरान कर दिया।
धर्मेंद्र ( Dharmendra )
Bollywood Stars Death Rumours : बॉलीवुड में उस वक्त खलबली मच गई थी जब Siasat Bhadod Ki नाम के एक फेसबुक पेज ने 19 जून 2022 को ये पोस्ट शेयर कर दी कि बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल ने इस खबर को अफवाह बताकर इसका खंडन किया था।
शाहरुख खान ( Shahrukh Khan )
Bollywood Stars Death Rumours : साल 2017 में ये खबर फैल गई थी कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की प्लेन क्रैश में डेथ हो गई है। इसके बाद उनके फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। फिर शाहरुख ने खुद ही ट्विटर के जरिये इस खबर को झूठा बताया था।
मीनाक्षी शेषाद्रि ( Meenakshi Seshadri )
Bollywood Stars Death Rumours : घायल और घातक जैसी शानदार फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि की मौत की खबर भी फैल चुकी है. इसके बाद मीनाक्षी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर खबर का खंडन कर दिया था।
अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan )
Bollywood Stars Death Rumours : झूठी अफवाहों के जाल में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी फंस चुके हैं। ये अफवाह फैल चुकी है कि अमिताभ बच्चन की अमेरिका में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया तो नहीं दी लेकिन सभी इस बात से दुखी हो गए थे लेकिन कुछ समय बाद ही ये खबर फर्जी साबित हुई थी।
शक्ति कपूर ( Shakti Kapoor )
Bollywood Stars Death Rumours : 2015 में शक्ति कपूर की मौत की अफवाह ने भी उनके फैन्स को चिंता में डाल दिया था। तब एक व्हाट्सएप टेक्स्ट वायरल हो गया था जिसमें कहा गया था कि शक्ति कपूर की खंडाला जाते वक्त एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। इसपर शक्ति ने रिएक्शन देते हुए कहा था, ‘क्या कूल हैं हम 3 का बैंकॉक शेड्यूल खत्म करने के बाद घर लौटा ही था। दोस्त मुझे कॉल करने लगे और मेरी आवाज सुनकर रोने लगे। डेविड धवन और रूमी जाफरी भी चिंतित हो उठे। मैंने लोगों को बहुत समझाया कि मुझे कुछ नहीं हुआ और मैं बिलकुल ठीक हूं तब जाकर सबकी जान में जान आई।’
हनी सिंह ( Honey Singh )
Bollywood Stars Death Rumours : 2014 में रोड एक्सीडेंट में हनी की मौत होने की खबर ने हलचल मचा दी थी। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें हनी सिंह की तरह दिखने वाला एक युवा अचेत अवस्था में नजर आ रहा था और दावा किया गया कि हनी सिंह की एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है। बात में पता चला कि हनी सिंह सुरक्षित हैं और वह तस्वीर उन्हीं के गाने ‘ब्रिंग मी बैक’ का स्नेप शॉट है।
माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dixit )
Bollywood Stars Death Rumours : साल 2013 में जाने-माने एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की मौत होने की अफवाह उड़ी थी। खबर थी कि माधुरी का हार्ट अटैक का चलते निधन हो गया है। हालांकि, बाद में पता चला कि माधुरी नाम की किसी और महिला की मौत हुई थी, जिसकी वजह से एक्ट्रेस की मौत की अफवाह उड़ी गई।
आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana )
Bollywood Stars Death Rumours : आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 अभी बॉक्सऑफिस में काफी बेहतरीन कमाई की लेकिन क्या आपको पता है की इनकी भी मौत की अफवाह उड़ चुकी है। साल 2013 में एक खबर आई थी कि स्विट्जरलैंड में स्नोबोर्डिंग के दौरान आयुष्मान हादसे का शिकार हो गए और फिर उनका निधन हो गया। खबर वायल होने के बाद एक्टर ने ट्विटर पर लिखा था कि एक अजीबोगरीब खबर सुन रहा हैं कि मेरी मौत हो गई है।