Bollywood News : शूटिंग के दौरान करीना का को- एक्टर के साथ बोल्ड सीन देख भड़क गए थे Shahid Kapoor, सेट पर गुस्से में कर दिए ऐसी हरकत

Bollywood News : आपको तो पता ही है की बॉलीवुड में कई ऐसे प्रेम कहानी है मशहूर तो काफी हुई लेकिन वक्त ने ऐसी करवट बदली की ये लव स्टोरी अधूरी रह गई। ऐसी love स्टोरी है बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर शहीद कपूर ( Shahid Kapoor ) और ( Kareena Kapoor ) की। एक समय में दोनों के लव अफेयर के चर्चा हर जगह होती थी। दोनों एक दूसरे के लिए काफी पजेसिव भी थे और इसी का नतीजा था कि फिल्म ‘फिदा’ की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने गुस्से अपने को एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) के साथ जो हरकत की उसे आप सोच भी नहीं सकते। दरअसल, दोनों के बीच झगड़ा हो गया।

फरदीन खान और करीना के साथ बोल्ड सीन के कारण हुआ झगड़ा

Bollywood News
Bollywood News

Bollywood News : बता दें कि साल 2004 में रिलीज फिल्म फिदा करीना कपूर और शाहिद कपूर की साथ में पहली मूवी थी जिसमें फरदीन खान के साथ उनका लव एंगल था। फिल्म दोनों के बीच काफी हॉट रोमांटिक सीन था। उस वक्त शाहिद करीना को डेट कर रहे थे। और कहा जाता है कि इस सीन की शूटिंग के दौरान सेट पर मौजूद थे। लेकिन ना जाने क्या हुआ कि शूटिंग के दौरान इस सीन को देख वो भड़क उठे और फरदीन खान से उलझ बैठे। देखते ही देखते झगड़ा इस कदर बढ़ा कि बात हाथापाई तक पहुंचने वाली थी लेकिन क्रू के लोगों ने बीच में आकर बात को संभाल लिया।

फरदीन खान शहीद को कह दिया था immature

Bollywood News
Bollywood News

Bollywood News : एक इंटरव्यू के दौरान फरदीन खान शाहिद के साथ अपने मनमुटाव की बात भी मान चुके हैं. उन्होंने इस इंटरव्यू में कहा था कि यह बात सच है कि हम अच्छे दोस्त नहीं हैं, लेकिन यह कोई बड़ी लड़ाई नहीं थी। फरदीन ने कहा था, “मैंने सुना कि वह मेरे बारे में उल्‍टी-सीधी बातें कर रहे थे, जो कि काफी बचकानी है।”
वहीं जब करण जोहर के शो ‘कॉफ़ी विद करण’ में शाहिद ईशा देओल संग पहुंचे थे, तब उन्होंने कहा था, “पर्सनली उनके साथ मेरा कोई झगड़ा नहीं है, लेकिन अगर उन्हें मुझसे कोई दिक्कत थी तो वह कॉल कर बातों को क्लियर कर सकते थे, लेकिन उन्होंने मीडिया से बात की. अब मैं इस पर क्या कहूं।”

Read More:- Bollywood Stars Death Rumours : जीते जी उड़ने लगी कई बॉलीवुड सेलेब्स की मौत की अफवाह , खुद कहना पड़ा-‘मैं अभी जिंदा हूं’

Bollywood Stars Death Rumours : बॉलीवुड में आये दिन कुछ न कुछ न्यूज़ बनती रहती है। कभी- कभी तो जो हुआ नहीं रहता वो न्यूज़ भी वायरल होने लगती है। ऐसे ही बॉलीवुड के कई सितारें है जिनके मौत की खबर ऐसे उड़ी की लोग सच में मानने लग गए थे की उनकी मौत हो गई है। और ऐसे में इन सितारों को ही इन अफवाहों को खुद सामने आकर झूठा साबित करना पड़ा। आज हम ऐसे ही स्टार्स के बारें में बात करेंगे जिनके मौत की अफवाह ने सबको हैरान कर दिया।

Read More:- Bollywood News : बॉलीवुड के ये सितारें जिन्होंने ड्रग्स और नशे की लत के बारें में खुद दुनिया के सामने किया कबूल

Bollywood News : बॉलीवुड के सारे सितारें किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते है। आये दिन उनके बारे में कुछ न कुछ खबरें बनती रहती है। ऐसे में सेलिब्रिटीज की निजी जिंदगी के बारे में कई बातें सामने आती रहती हैं। कुछ अच्छे होते हैं, कुछ चीजें कंट्रोवर्सियल होते है। खास बात ये है कि बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद सेलिब्रिटीज को कई चीजों का सामना करना पड़ता है जिसके कारण सेलिब्रिटीज नशे के आदी हो जाते हैं। बॉलीवुड में कई ऐसे सितारें है जिन्होंने खुद दुनिया के सामने यह बात कबूल की है कि वे पहले नशे के आदि थे। आइये जानते है उन सितारों के बारे में …

Related Articles

Back to top button