Bollywood News : अमिताभ बच्चन के सामने माधुरी को ब्लाउज उतारने के लिए किया गया था मजबूर, खुद डायरेक्टर ने किया खुलासा

Bollywood News : टीनू आनंद ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक कईं हिट फिल्में दी। बिग बी यानी अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाने उनका बड़ा हाथ है। टीनू आनंद ने हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपनी उस फिल्म के बारे में बताया जिसमें उन्होंने माधुरी दीक्षित से ब्रा सीन को लेकर हुई लड़ाई का जिक्र किया है। दोनों के बीच इतनी लड़ाई हुई कि डायरेक्टर ने फिल्म को ही बंद कर दिया।

माधुरी ने कॉस्ट्यूम पहनने से इनकार

Bollywood News : दरअसल, ये किस्सा 1989 का है जब माधुरी ने अमिताभ बच्चन के साथ ‘शनाख्त’ नाम की फिल्म साइन की थी। इस फिल्म के जरिए पहली बार अमिताभ और माधुरी की जोड़ी दिखने वाली थी। टीनू आनंद ने फिल्म में मधुरी के सीन से जुड़ा वाकया सुनाया है। जहां दोनों के बीच ब्रा सीन को लेकर बहस हो गया था। उन्होंने रेडियो नशा से बात करते हुए बताया कि इस फिल्म के सेट पर माधुरी का पहला दिन था और उनसे कॉस्ट्यूम को लेकर झगड़ा हो गया था। एक्ट्रेस से कहा गया था कि एक सीन में सिर्फ ब्रा पहन कर शूटिंग करनी होगी, जिसमें वो असहज महसूस कर रही थीं। यही वजह थी कि माधुरी ने ये कॉस्ट्यूम पहनने से इनकार कर दिया।
गुस्से में टीनू ने कहा फिल्म को गुड बाय कर दो

Bollywood News : इंटरव्यू के दौरान टीनू ने बातचीत करते हुए बताया कि माधुरी दीक्षित पहले तो अपने कमरे से 45 मिनट कर बाहर नहीं आईं और जब मैंने जाकर पूछा कि क्या हुआ तब वो कहने लगीं कि मैं ये सीन नहीं करना चाहती हूं। मैंने कहा सॉरी लेकिन ये सीन तो तुम्हें करना पड़ेगा। माधुरी अपनी बात पर अड़ी रहीं तो मैंने कहा पैकअप, फिल्म को गुड बाय कर दो और मैं शूट कैंसिल कर दूंगा’।
ऐसे होना था फिल्म का सीन
Bollywood News : इस सीन में वह माधुरी को बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन विलन की ताकत उनपर भारी पड़ती है। और फिर इसी बीच माधुरी का कैरक्टर सामने आता है और वह गुंडों से कहती हैं, जब तुम्हारे सामने एक औरत खड़ी है तो तुम चेन में बंधे किसी इंसान पर अटैक क्यों कर रहे हो? बता दें की यह फिल्म फिर डिब्बाबंद हो गई। आगे टीनू कहते हैं कि साइनिंग के वक्त जब उन्होंने माधुरी को ये सीन नैरेट किया था तब बता दिया था कि ‘तुम्हें ब्लाउज रिमूव करना होगा और मैं झाडियों से कुछ नहीं छुपाऊंगा क्योंकि सीन में तुम हीरो की मदद कर रही हो, तब माधुरी ने सीन के लिए हां कहा था’।
Read More : Bollywood News : बॉलीवुड के ये सितारें जिन्होंने ड्रग्स और नशे की लत के बारें में खुद दुनिया के सामने किया कबूल
Bollywood News : बॉलीवुड के सारे सितारें किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते है। आये दिन उनके बारे में कुछ न कुछ खबरें बनती रहती है। ऐसे में सेलिब्रिटीज की निजी जिंदगी के बारे में कई बातें सामने आती रहती हैं। कुछ अच्छे होते हैं, कुछ चीजें कंट्रोवर्सियल होते है। खास बात ये है कि बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद सेलिब्रिटीज को कई चीजों का सामना करना पड़ता है जिसके कारण सेलिब्रिटीज नशे के आदी हो जाते हैं। बॉलीवुड में कई ऐसे सितारें है जिन्होंने खुद दुनिया के सामने यह बात कबूल की है कि वे पहले नशे के आदि थे। आइये जानते है उन सितारों के बारे में …
Read More : Bollywood News: इन लोगों को अभिताभ बच्चन ने दे डाली हिदायत, कहा- आप कानून …
Bollywood News: दरअसल, रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 के होस्ट बिग बी ने यूपी के अयोध्या से रोलओवर प्रतियोगी वरुण केसरवानी का हॉट सीट पर स्वागत किया। प्रतियोगी से बात करते हुए अभिनेता ने पूछा, “क्या आपके माता-पिता आपके साथ या अयोध्या में रहते हैं?” वरुण ने उत्तर दिया कि सर, मेरे माता-पिता अयोध्या में रहते हैं। वहां मेरा पुश्तैनी घर है और हमारा संयुक्त परिवार है। हमारा हथियार और गोला-बारूद का कारोबार है। पिछले 80 वर्षों से यह हमारा पारिवारिक व्यवसाय रहा है। वरुण ने शेयर किया कि सभी पिताओं की तरह, मेरे पिता भी दूरदर्शी थे। उन्हें एहसास हुआ कि मुझे व्यवसाय में शामिल नहीं करना चाहिए। इसलिए उन्होंने मुझे आगे की शिक्षा के लिए शहर से बाहर भेजने का फैसला किया। आज की तारीख में भारत में हथियार लाइसेंस हासिल करना कठिन है। मुझे लगता है कि यह एक तरह से सही है।