Bollywood News: 2 शादियां और कई अफेयर के बाद भी ये एक्ट्रेस आज तन्हाई में गुजार रही अपनी जिंदगी

Bollywood News : बॉलीवुड के कई एक्ट्रेस है जो आज सारी मुकाम हासिल कर चुकी है लेकिन आज भी कुछ एक्ट्रेस है जो तन्हाई में अपनी जिंदगी गुजार रही हैं। इन एक्ट्रेस में से एक है रेखा (Actress Rekha) । एक्ट्रेस के हिस्से इश्क कई बार आया। शादी भी हुई लेकिन आज भी रेखा तन्हाई के बीच ही गुजर रही है। कई एक्टर्स के साथ रेखा का नाम जुड़ा और कुछ रिश्तों को लेकर एक्ट्रेस काफी गंभीर भी थी लेकिन रिश्ता आगे न बढ़ सका। जीतेंद्र से लेकर संजय दत्त के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बंटोरने वाली रेखा को तो ‘घर तोड़ने वाली’ एक्ट्रेस का तमगा भी मिल गया था.

bollywood news
bollywood news

एक्टर जीतेंद्र संग भी जुड़ा रेखा का नाम

Bollywood News
Bollywood News

Bollywood News : करियर के शुरुआती दौर में रेखा का नाम जीतेंद्र के साथ खूब जोड़ा गया था। वो भी तब जब जीतेंद्र शोभा कपूर से शादी कर चुके थे। रेखा संग रिश्ते की खातिर वो अपने घर को नहीं तोड़ना चाहते थे। लिहाजा दोनों कुछ समय में ही अलग हो गए और कुछ समय बाद ही इनके डेटिंग की खबरें आना बंद हो गई।

 

को एक्टर किरण कुमार के साथ भी जुड़ा नाम

Bollywood News
Bollywood News

 

 

Bollywood News : रेखा का नाम उनके को एक्टर किरण कुमार के साथ भी जुड़ चूका है। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को प्यार हुआ था लेकिन फिल्म खत्म होते ही इनका प्यार भी ख़त्म हो गया। दोनों का रिश्ता जितना जल्दी जुड़ा उतनी ही जल्दी दोनों अलग भी हो गए।

चुपके से विनोद मेहरा और रेखा ने कर ली थी शादी

Bollywood News
Bollywood News

Bollywood News : रेखा का नाम जिनके साथ सबसे ज्यादा जुड़ा वो थे विनोद मेहरा। कहने वाले तो दावा करते हैं कि रेखा और विनोद मेहरा ने चुपके चुपके शादी तक कर ली थी लेकिन जब वो विनोद के घर पहुंचीं तो एक्टर की मां ने उन्हें मार-मारकर भगा दिया था। बस इसके बाद दोनों अलग हुए और दो महीनों तक विनोद मेहरा का इंतजार रेखा ने किया लेकिन जब विनोद अपनी मां को नहीं मना पाए तो दोनों ने अलग हो जाना ही ठीक समझा।

आज भी जोड़ा जाता है रेखा का नाम अमिताभ बच्चन के साथ

Bollywood News
Bollywood News

Bollywood News : रेखा का नाम आज भी अभिताभ बच्चन के साथ जोड़ा जाता है। फिल्म गंगा की सौगंध के सेट पर इनके प्यार का खुलासा हुआ था और फिर दोनों ने जमाने से इसे लाख छिपाने की कोशिश की लेकिन छिप ना सका। हालांकि अमिताभ उस वक्त शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता भी लिहाजा वो किसी भी हालत में उन्हें छोड़ने को तैयार नहीं थे लिहाजा रेखा का इश्क मुकम्मल ना हो सका।

संजय दत्त के साथ भी खूब जोड़ा गया नाम

Bollywood News
Bollywood News

Bollywood News : 80 के दशक में एक्ट्रेस रेखा का नाम एक्टर संजय दत्त के साथ भी खूब जुड़ा। दोनों ने जमीन आसमान नाम की एक फिल्म में काम किया था और इस फिल्म के बाद उनके लिंकअप की खबरें आने लगीं। हालांकि यहां भी रिश्ता जुड़ने से पहले ही टूट गया।

Read More : Bollywood News: इन लोगों को अभिताभ बच्चन ने दे डाली हिदायत, कहा- आप कानून …

Bollywood News: अमिताभ बच्चन को कौन नही जनता है। वे बॉलीवुड के महानायक है। अमिताभ बच्चन किसी न किसी वजह से सुर्खियों मे रहते है। इस बार अभिताभ ने कई लोगों को हिदायत दी है। उन्होंने बिना लाइसेंस के बंदूक रखने वालों को हिदायत देते हुए लाइसेंस लेने की जरूरत पर जोर दिया।

Read More : Bollywood’s first science fiction film : बॉलीवुड की पहली साइंस फिक्शन फिल्म, जिसमे इस एक्टर ने 56 साल पहले की थी ‘चांद पर चढ़ाई’

Bollywood’s first science fiction film : चंद्रयान 3 (Chandryaa -3 ) पर सबकी नजर है। हर कोई चंद्रयान 3 की सेफ लेंडिंग की पार्थना कर रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं लगभर आधी सदी पहले बॉलीवुड ने मून मिशन पर ऐसी फिल्म बनाई थी, जिसमें रोबोट, एलियन यहां तक कि आर्टिफिशल टैक्नोलॉजी तक पर बात की गई थी। इस फिक्शनल फिल्म का नाम था ‘चांद पर चढ़ाई’ | दारा सिंह (Dara Singh) की फिल्म ‘चांद पर चढ़ाई’ हिंदी सिनेमा की पहली साइंस फिक्शनल फिल्म मानी जाती है

Related Articles

Back to top button