BOB FD Rate Hike: BOB ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, बैंक ने FD ब्याज दर में किया जबरदस्त इजाफा, होगा तगड़ा लाभ

 BOB FD Rate Hike: आज के समय हर कोई अपने सुनहरे भविष्य के लिए निवेश प्लान करता है लेकिन निवेश में ज्यादा लाभ कैसे प्राप्त करें इसकी जानकारी हर किसी को नहीं होती है। इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से सही जगह निवेश करने के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप बैक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए वरदान साबित हो सकती है। दरअसल बैंक और बड़ौदा ने अपनी फिक्स डिपॉजिट की ब्याज (BOB FD Rate Hike) दरों में इजाफा कर दिया है। जिसके बाद ग्राहकों के चेहरे खिल उठें है। बैंक के द्वारा ब्याज दर में 0.30 फीसदी का इजाफा किया गया है।

जानकारी के लिए बता दें BOB के इस इजाफे के बाद बैंक की 399 दिनों की पेश की जाने वाली फिक्स डिपॉजिट बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम (Baroda Tiranga Plus Deposit Scheme) पर साधारण निवेशकों को 7.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक FD की नई दरें 12 मई 2023 से लागू हुई हैं।

Read More:Petrol Diesel Rate Today : फिर 10 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल, जानें आपके शहर में क्या है भाव

साधारण नागरिकों की FD पर ब्याज दर

 BOB FD Rate Hikeसाधारण नागरिकों की FD पर ब्याज दर की बात करें तो बैंक 7 दिनों से लेकर 45 दिन तक की फिक्स डिपॉजिट पर 3 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। इसके बाद 46 दिनों से लेकर 180 दिन की FD पर 4.50 फीसदी, 181 दिनों से लेकर 210 दिनों तक की FD पर 5.26 फीसदी, 211 दिनों से लेकर 1 साल से कम की FD पर 5.75 फीसदी, 1 साल से 2 साल की FD पर 6.75 फीसदी, 2 साल से 3 साल की FD पर 7.05 फीसदी, 3 साल से 10 साल की FD पर 6.50 फीसदी और 399 दिनों की FD पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। ये सबसे पॉपुपर FD स्कीम है।

Read More:Chhattisgarh में चुनाव से पहले संगठन और सरकार में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट..!

बुजुर्गों की FD पर ब्याज दर

बुजुर्गों की FD पर ब्याज की बात करें तो इसके 7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक की FD पर 3.50 फीसदी, 46 दिनों से 180 दिनों की FD पर 5 फीसदी, 181 दिनो से लेकर 210 दिनों तक की एफडी पर 5.75 फीसदी, 211 दिनों से लेकर 1 साल की एफडी पर 6.25 फीसदी, 1 साल से लेकर 2 साल की एफडी पर 7.25 फीसदी, 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल की एफडी पर 7.55 फीसदी, 3 साल से लेकर 5 साल की एफडी पर 7.15 फीसदी, 5 साल से लेकर 10 सला की एफडी पर 7.50 फीसदी, इसके बाद 399 दिनों की एफडी पर 7.75 फीसदी की ब्याज दर से लाभ प्राप्त हो रहा है।

आपको बता दें BOB की तरफ से 60 साल से अधिक की आयु वाले लोगों को अलग-अलग समय की एफडी पर 0.50 फीसदी से लेकर 1 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button