Varanasi News: मातम में बदली जन्मदिन की खुशियां, श्वास नली में केक अटकने से आठ साल के मासूम की गई जान

Varanasi News: वाराणसी में एक परिवार में जन्मदिन की खुशियां गम में बदल गईं। दरअसल, बड़े भाई के जन्मदिन पर केक जल्दबाजी में खाने से आठ साल के प्रांजल श्रीवास्तव की जान चली गई। बताया जा रहा है कि केक श्वास नली में पहुंचकर अटक गया था। जिससे उसको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। बच्चे की तबीयत बिगड़ी तो परिवार वाले उसे चार अस्पतालों में ले गए, लेकिन इलाज नहीं किया जा सका।

4 अस्पताल ले जानें के बाद भी नहीं बचाई जा सकी जान 

जानकारी के अनुसार वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के सजोई गांव निवासी शिक्षक धीरज श्रीवास्तव के बड़े बेटे का बर्थडे था । जन्मदिन पर देर रात केक कटा गया। छोटे भाई प्रांजल ने जल्दबाज़ी में केक खाया तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिवार वाले यह देखकर घबरा गए और उसे रात में एक बजे साई नर्सिंग होम ले जाया गया वहां उसका इलाज न हो पाने के कारण चाइल्ड केयर चिकित्सालय ले जाया गया यहां भी कोई इलाज नहीं हो पाया। इसके बाद हेरिटेज अस्पताल के बाद पापुलर हास्पिटल ले जाया गया। जहां मंगलवार सुबह नौ बजे तक उसे बचाने के प्रयास किया गया लेकिन उसे बचाया न जा सका।

पिता धीरज ने बताया कि श्वास नली में केक पहुंचने से मेरे बेटे की मौत हुई है। श्वास लेने पर परेशानी हो रही थी। प्रांजल दो भाइयों में छोटा और ज्ञानदायिनी चिल्ड्रेन स्कूल में पढ़ता था। मां अल्पना और दूसरे स्वजन को रो-रोकर बुरा हाल था।

Related Articles

Back to top button