CG NEWS: आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों पर मधुमखियों का हमला, पांच साल के मासूम की मौत…

CG NEWS: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के आंगनबाड़ी केंद्र में बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि गौरेला थाना क्षेत्र के दौजरा गांव में मधुमक्खी के हमले से 5 साल के बच्चे ऋषभ की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक आंगनबाड़ी केंद्र के वाशरूम के अंदर मधुमक्खियों ने अपना छत्ता बना लिया था , लेकिन इस पर कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजर ने कभी ध्यान नहीं दिया। धीरे-धीरे मधुमक्खी का छत्ता करीब 2 फीट तक बड़ा हो गया।
CG NEWS: 9 अगस्त को 5 साल का ऋषभ आंगनबाड़ी केंद्र के सामने खेल रहा था, तभी मधुमक्खियों ने छात्रों पर हमला कर दिया। वहां खेल रहे सभी बच्चे तो भाग गए लेकिन ऋषभ जल जीवन मिशन योजना के तहत रखे गए पाइप के रोल के अंदर गिर गया। वहीं लक्ष्य नाम का बच्चा बाहर जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान मधुमक्खियों का झुंड ऋषभ और लक्ष्य के सिर, हाथ और पैर पर काटता रहा।
माँ खुद की परवाह न कर बच्चे को मधुमंखी के झुंड से निकला
CG NEWS: थोड़ी देर के बाद लक्ष्य मौके से भाग गया, लेकिन ऋषभ वहां से भाग नहीं सका और लगातार खुद को बचाने के लिए चिल्लाता रहा। लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की। वहीं पास में बच्चे की मां ने जब आवाज सुनीतो वो वहां पहुंची और बच्चे को खुले हाथों से उठाकर वहां से भागी। उसने बेटे को आंचल में छिपा लिया, ताकि मधुमक्खियां उसे नहीं काट सके।
इस दौरान मधुमक्खियों ने उसकी मां को भी काटा, लेकिन वो बच्चे को लेकर वहां से निकलने में कामयाब हो गई। मां तुरंत बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां इलाज के दौरान ऋषभ की मौत हो गई। जिस पर परिजन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं।