Bank holidays in September: जल्द पूरा कर लें बैंक से जुड़े अपने काम, सितंबर में 16 दिन रहेगी छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

Bank holidays in September: भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने बैंक की छुट्टियों का कैलेंडर रिलीज करता है और इसी के तहत उसने सितंबर का कैलेंडर रिलीज कर दिया है। बैंक साप्ताहिक और नेशनल अवकाश के अलावा बैंक लोकल हॉलीडे की भी वजह से बंद रहते हैं जो कि राज्य विशेष पर आधारित हैं। वैसे तो बैंक से जुड़े आधे से ज्यादा काम फ़ोन में ही हो जाते है लेकिन खता खुलवाने के लिए बैंक जाना ही पड़ता है। ऐसे में क्या हो की आप बैंक जाये और आपका काम बन ही न पाएं। इसलिए आज के इस लेख में आज हम आपको बातएंगे सितम्बर महीने होने वाले बैंक छुट्टी के बारें में।

Read More:

Bank Holidays: 27 मार्च से 4 अप्रैल तक 7 दिनों के लिए बैंक बंद | BTV Bharat

छुट्टी की लिस्ट

3 सितंबर – रविवार ( पूरे देश में बैंक बंद)
6 सितंबर – जन्माष्टमी ( ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, बिहार)
7 सितंबर- जन्माष्टमी ( गुजरात, दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र)
9 सितंबर- महीना का दूसरा शनिवार ( पूरे देश में बैंक बंद)
10 सितंबर-रविवार ( पूरे देश में बैंक बंद)
17 सितंबर- रविवार ( पूरे देश में बैंक बंद)
18 सितंबर-गणेश चतुर्थी(कर्नाटक, तेलंगाना )
19 सितंबर- गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र,आंध्र प्रदेश)
20 सितंबर-गणेश चतुर्थी (केरल और ओडिशा) 22 सितंबर- श्री नारायण गुरु समाधि ( कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम)
23 सितंबर- -चौथा शनिवार ( पूरे देश में बैंक बंद)
24 सितंबर- रविवार ( पूरे देश में बैंक बंद)
25 सितंबर-श्रीमंत शंकरदेव की जयंती (असम)
27 सितंबर- मिलाद-ए-शरीफ (जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम)
28 सितंबर- ईद-ए-मिलाद ( गुजरात, दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र)
29 सितंबर- मिलाद-उन-नबी ( कश्मीर और कोच्चि)

बैंकों के हॉलीडे की वजह से ऑन लाइन सेवाओं ओर एटीएम के ट्रांजेक्शन सर्विस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, आप आराम से ATM से पैसे निकाल पाएंगे।

Related Articles

Back to top button