Kajol को लेकर आ रही बुरी खबर हादसे में चली गई याददाश्त , अजय देवगन का हुआ बुरा हल

Kajol : साल 1998 में करण जौहर ने बतौर डायरेक्टर कुछ कुछ होता हैं फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म में शाहरुख़ खान, Kajol और रानी मुखर्जी की तिकड़ी दिखाई गयी थी और ये फिल्म ब्लॉकबास्टर हिट रही थी.

 फिल्म शूटिंग के दौरान चली गई थी Kajol की याददाश्त

‘कुछ कुछ होता हैं’ के डायरेक्टर करण जौहर के हाल ही में एक शो के दौरान खुलासा किया था कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान काजोल की याददश्त चली गयी थी. करण ने बताया कि फिल्म सेट पर जब काजोल की याददाश्त गई उस समय वहां मौजूद लोग सभी काफी घबरा गए थे.

करण ने बताया कि ये घटना उस समय हुई जब फिल्म का गाना ‘हाय हाय रे हाय ये लड़का’ की शूटिंग चल रही थी. इस गाने में भी वह साइकिल चला रही थी. इसी दौरान वह संतुलित खोकर गिर गयी थी. दरअसल वह साइकिल चलाने के दौरान मुहं के बल गिरी थी.

Read More:Ajab-Gajab : एक पति और 40 पत्नियां! जनगणना में हुआ है चौंकाने खुलासा, जानकार हर कोई हैरान

गिरने के बाद वह जैसी ही उठी तो उनकी याददाश्त चली गयी थी और वह उठने ही पूछने लगी कि मैं कहाँ हूँ. काजोल की बात सुनकर सेट पर मौजूद सभी काफी घबरा गए हालाँकि फिर उनकी बात अजय देवगन से कराई गयी. जिसके बाद धीरे-धीरे उनकी याददाश्त वापसी आने लगी थी.

किसिंग सीन के कारण सुर्ख़ियों में हैं Kajol

90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री काजोल ने बीतें 19 सालों से नॉ-किसिंग पॉलिसी अपनाई हुयी थी. हालाँकि हाल ही में डिज्नी+ हॉट स्टार पर रिलीज हुई फिल्म ‘द ट्रायल’ में उन्होंने दो अलग-अलग अभिनेताओं के साथ लिपलॉक सीन्स किये थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी क्जुब आलोचना भी हुई थी. इससे पहले उन्होंने लस्ट स्टोरीज 2 में भी काफी इंटीमेट सीन्स दिए थे.

Related Articles

Back to top button