Asia Cup Final : बारिश से धुला एशिया कप फाइनल मैच तो मिलेगा एक और मौका! जानें कोलंबो में कैसे रहेगा मौसम

Asia Cup Final : भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मैच कल यानि रविवार को होने वाला है। इस मैच के लिए क्रिकेट फैंस काफी Excited है। लेकिन क्या हो की ये मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाये। चलिए जानते है इस लेख में की बारिश की वजह मैच रद्द हो जाये तो क्या होगा।
बारिश डाल सकती है मैच में खलल

Asia Cup Final : कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले एशिया कप फाइनल को लेकर फिलहाल एक अपडेट है। रविवार को कोलंबो का मौसम जरूर खेल में खलल डाल सकता है। वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को बारिश का अनुमान जताया गया है और कोलंबो में दोपहर के वक्त 80-82 प्रतिशत बारिश की संभावना है. इतना ही नहीं, रात में जब मैच जारी होगा तो गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है. तब बारिश की संभावना 70-75 प्रतिशत तक है. हालांकि फैंस मायूस ना हों, उनके लिए अच्छी खबर है.
रद्द हो जाये तो मिलेगा एक मौका
Asia Cup Final : अगर बारिश की भविष्यवाणी सच साबित होती है तो फैंस को मायूस होने की जरूरत नहीं है. अगर कुछ ओवर भी रविवार को संभव होते हैं तो सोमवार को इस मैच के लिए रिजर्व-डे रखा गया है. ऐसे में अगर बारिश होती है तो 18 तारीख को भी मैच कराया जा सकता है. बजे तक बारिश होती रहेगी. इस बीच अगर बारिश के कारण दोनों ही दिन मैच संभव नहीं हो पाया भारत-श्रीलंका, दोनों टीम संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिए जाएंगे. मैच के रिजल्ट के लिए दोनों टीमों को 20-20 ओवर खेलने होंगे.