Artificial rain in Delhi : क्या हैं ये कृत्रिम बारिश? कितना आता है खर्च, जानें यहां सब कुछ

Artificial rain in Delhi : दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या दिन प्रति दिन बढ़ते जा रही हैं। लोगों को वहां सांस लेने में दिक्कत हो रही। इसी को लेकर केजरीवाल सरकार शहर के ऊपर कृत्रिम बारिश करवाने का प्लान कर रही है। योजना सफल रही तो दिल्ली के लोग पहली बार कृत्रिम बारिश होते हुए देखेंगे। बता दें कि कृत्रिम बारिश चीन, अमेरिका, इजरायल और दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों में की जा चुकी हैं और दक्षिण भारत के कई राज्यों में इस तरह की कृत्रिम बारिश करवाई जा चुकी है। लेकिन क्या आप जानते है कि ये कृत्रिम बारिश हैं क्या और इसमें कितना खर्च आता हैं ? तो चलिए इस बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Artificial rain in Delhi : क्या हैं ये कृत्रिम बारिश? कितना आता है खर्च, जानें यहां सब कुछ
Artificial rain in Delhi

कैसे होती है ये कृत्रिम बारिश?

Artificial rain in Delhi : इस कृत्रिम बारिश को करवाने के लिए सबसे पहले क्लाउड सीडिंग (Cloud Seeding) करवाई जाती है यानी कि नकली बादल तैयार करवाए जाते हैं। इसके लिए प्लेन की मदद से सिल्वर आयोडाइड नाम के केमिकल का पहले से तैर रहे हल्के बादलों के बीच स्प्रे किया जाता है। ऐसा करने से सिल्वर आयोडाइड के चारों ओर नमी जमा होने से बूंदें बनने लगती हैं. जब ये बूंदे (Process of Artificial Rain) भारी हो जाती हैं तो ये उसका वजन झेल नहीं पाती और फिर वहां पर बारिश होने लगती है। मिडिल ईस्ट और चीन में प्रदूषण से निपटने के लिए इस तकनीक का अक्सर इस्तेमाल किया जाता है।

Artificial rain in Delhi
Artificial rain in Delhi

क्या-क्या करनी होंगी तैयारियां?

Artificial rain in Delhi : किसी भी जगह पर कृत्रिम बारिश (Process of Artificial Rain) करने के लिए वहां पर प्लेन हायर करके उसमें खास इंस्ट्रूमेंट फिट किए जाते हैं। उन इंस्ट्रूमेंट में केमिकल भरा होता है। इसके बाद वह प्लेन उस शहर या इलाके के ऊपर उड़कर उसका स्प्रे करता है। यही सब प्रक्रिया दिल्ली होगी। चूंकि दिल्ली देश की राजधानी है, जहां पर पीएम, राष्ट्रपति, संसद और सुप्रीम कोर्ट जैसे बड़े संस्थान है। इसलिए केजरीवाल सरकार को योजना पर आगे बढ़ने के लिए डीजीसीए, गृह मंत्रालय, एसपीजी से प्रमीशन लेनी होगी। वहां से एनओसी मिल जाने के बाद ही यह योजना आगे बढ़ सकेगी।

Related Articles

Back to top button