Amitabh Bachchan को आखिर किस बात का सता रहा डर जिसके लिए KBC कंटेस्टेंट से मांग रहें मदद

Amitabh Bachchan : अभिताभ बच्चन को किसी को कौन नहीं जानता है। वे इतने मशहूर है की उन्हें अपना परिचय देने की जरुरत ही नहीं पड़ती है। लेकिन आपको पता ही की अभिताभ बच्चन को भी किसी चीज़ का दर सता सकता है। दरअसल, अभिताभ बच्चन इन दिनों TV के सबसे पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC ) 15 को होस्ट कर रहे हैं। जिनमे उन्होंने अपने डर के बारें में जिक्र किया। जिसे सुन आप भी हैरान हो जायेंगे।

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan : बिग बी ने ‘केबीसी 15’ के लेटेस्ट एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के बाद चिराग अग्रवाल हॉट सीट पहुंचते हैं, जो अहमदाबाद से हैं और बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। इस दौरान अमिताभ उनसे पहला सवाल पूछते हैं, जो 1000 रुपये के लिए होता है। सवाल एक फोटो पर आधारित था जिसका सही जवाब देने के बाद चिराग दूसरे प्रश्न की ओर बढ़ते हैं, जिसके बाद बिग बी एआई ( AI ) बारे में बात करते हैं और चिराग से पूछते हैं कि क्या वह भी पढ़ रहे हैं।

Amitabh Bachchan : चिराग अपनी पढ़ाई के बारे में बताते हुए हुए बिग बी से पूछते हैं, “ऐसा कहा गया था कि एआई लोगों की नौकरियों पर कब्जा कर लेगा, लेकिन अब देखा जा रहा है कि क्रिएटिव फील्ड के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। मैं उन्हें देखकर बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं, लेकिन किसी दिन ऐसा हो सकता है कि आप शूटिंग नहीं कर पा रहे हों और आपका होलोग्राम इस्तेमाल किया जा रहा हो।’

AI से बिग बी को लगता है डर

Amitabh Bachchan : इसके बाद बिग बी मजाक करते हुए जवाब देते है कि , मैं आपको सच बता दूं। मुझे डर है, कहीं मुझे होलोग्राम से बदल न दिया जाए। फिल्मों में ऐसी चीजें हो रही हैं। हमें एक कमरे में ले जाया जाता है और लगभग 40 कैमरे चारों ओर घुमाए जाते हैं और चेहरे बनाकर और चारों ओर देखकर कई तरह के एक्‍सप्रेशंस देने के लिए कहा जाता है। मुझे नहीं पता था कि किसलिए, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि मेरी गैर मौजूदगी में इसका उपयोग किया जाएगा।’ बिग बी आगे कहते हैं, ‘अगर मैंने कभी शॉट नहीं दिया है, तो भी ऐसा लगेगा कि वो मैं ही हूं। इसलिए मुझे डर लगता है कि ये AI हमारी नौकरियां ले लेगा।’ अमिताभ ने इसके बाद कहा, ‘अगर मैं कभी बेरोजगार हो जाऊं, तो कृपया मेरी मदद करें। हमें बड़ी मुश्किल से काम मिलता है।’

Related Articles

Back to top button