Akshay Kumar : जब अक्षय कुमार के पास नहीं था पैसा तो करना पड़ा था ये काम, खुद ने बताया कैसे थे हालत

Akshay Kumar : अक्षय कुमार हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खुयों में बने रहते है। आप सभी को पता ही होगा कि अक्षय ने कनाडा की नागरिकता ली थी ,हालांकि अब वे नागरिकता छोड़ चुके हैं। इस वजह से उन्होंने काफी ट्रोलिंग का सामना किया है। बता दें कि साल 1990 के बाद उन्होंने कनाडा की सिटीजनशिप ली थी। अब एक इंटरव्यू के दौरा उन्होंने बताया है कि आखिर वो क्या वजह थी जिसके चलते अक्षय कुमार को कनाडा की नागरिकता लेनी पड़ी थी। अक्षय ने अब अपनी मजबूरी बताई है। उनका कहना है कि उनकी जगह कोई भी होता तो ऐसा ही करता।

Akshay Kumar
Akshay Kumar

पैसों की वजह से लिए थे कनाडा की नागरिकता

Akshay Kumar : भारत 24 से बातचीत के दौरान अक्षय ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। इसमें उनसे पूछा गया कि क्या वजह थी जो वह कनाडा के नागरिक बन गए। इसका जवाब उन्होंने पैसा न होना बताया। अक्षय कुमार ने जवाब दिया, पहले मैं कनेडियन इसलिए बना क्योंकि फिल्में नहीं चल रही थीं। वहां बिजनस था। देश के कई लोग ऐसा करते हैं। मुझे कारगो में बिजनस मिल रहा था। फिर लास्ट की दो-तीन फिल्में चल गईं तब तक पासपोर्ट आ गया। मैं वापस आ गया। और फिल्में मिलने लगीं, चलने लगीं। फिर मेरे दिमाग से पासपोर्ट वाली बात निकल गई। जब उनसे पूछा गया कि नागरिकता क्यों छोड़ी? इस पर बोले कि यहां फिल्में चलने लगीं तो पासपोर्ट के बारे में भूल गए थे।

Akshay Kumar
big24news

पैसे भी नहीं जमा थे तो कोई रास्ता नहीं बचा

Akshay Kumar : लोगों ने ट्रोल किया तो लगा कि अगर एक कागज से इतना फर्क पड़ता है तो बदल लेना चाहिए। बोले, टैक्स तो यहीं भरता हूं। हिंदुस्तानी खाना खाता हूं, हिंदुस्तानी हूं, हिंदू हूं, सब चल रहा था। लोगों ने कहा कि इनका पासपोर्ट कनाडा का है। मुझे लगा कि कागज से ऐसा होता है तो बदल लिया। अगर फिर से फिल्में चलनी बंद हो जाएंगी तो क्या कनाडा की नागरिकता लेंगे। इस पर अक्षय ने कहा कि नेगेटिव नहीं सोचना चाहिए। फिर बताया कि उस वक्त उनके पास आमदनी नहीं थी। पैसे भी नहीं जमा थे तो कोई रास्ता नहीं बचा था। अब ईश्वर न करे कि ऐसा हो।

Related Articles

Back to top button