Ajab-Gajab: किसान के खेत से चोरी हुई टमाटर तो निकाली ऐसी तरकीब, देख कर दंग रह जाएंगे आप

Ajab-Gajab: देश में इन दिनों टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। इसलिए चोर अब टमाटर की चोरी कर रहे है। और इसकी खबर भी आपको आए दिन देखने को मिल ही जाती होगी। इसी के साथ ही टमाटर की सुरक्षा में सुरक्षाकर्मी तैनात होने की खबरें भी आ रही है। ऐसे ही खबर अब महाराष्ट्र के औरंगाबाद से सामने आई है जहां एक किसान ने टमाटरों पर नजर रखने और चोरी से बचने के लिए अपने खेत में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया है।
टमाटर को चोरी से बचाने के लिए लगाए कैमरे
बाजार में टमाटर 100-200 रुपए किलो की दर से बिक रहे हैं। ऐसे में औरंगाबाद से 20 किलोमीटर दूर स्थित शाहपुर बानजार में एक किसान ने अपने खेत में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं ताकि टमाटरों पर नजर रखी जा सके। शरद रावते नाम के किसान का कहना है कि वह अब और टमाटरों का नुकसान बर्दाश्त नहीं कर सकता। दरअसल कुछ दिन पहले रावते के खेत से 25-30 किलो टमाटर चोरी हो गए थे। जिसके बाद रावते ने अपने खेत में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया है।
22 हजार रुपए का CCTV कैमरा लगवाया
रावते ने करीब डेढ़ एकड़ खेत में टमाटर उगाए हैं, ऐसे में रावत को टमाटर की फसल बेचकर करीब छह-सात लाख रुपए मिल सकते हैं। ऐसे में रावते ने अपनी फसल की सुरक्षा के लिए 22 हजार रुपए का सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। किसान का कहना है कि जो सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, वो सौर ऊर्जा पर चलता है, ऐसे में बिजली का खर्चा भी नहीं होगा।