Ajab Gajab : कचरा बीनने वाली महिला की चमकी किस्मत, 250 रुपये की लॉटरी से लगा जैकपॉट

मलप्पुरम : Ajab Gajab : कब किसकी किस्मत बदल जाए यह कोई नहीं जानता. हमें अक्सर यह सुनने को मिलता है कि किस्मत सबकी चमकती है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें कचरा बीनने वाली 11 महिलाएं रातों रात करोड़पति बन गईं. केरल के मलप्पुरम नगर पालिका की कचरा बीनने वाली इकाई में काम कर रही 11 महिलाओं को कभी यह सपने में भी उम्मीद नहीं रही होगी कि जिस लॉटरी टिकट को उनमें से प्रत्येक ने 25 रुपये से भी कम राशि देकर खरीदा था, वह उन्हें 10 करोड़ का जैकपॉट दिलवा देगी. केरल लॉटरी विभाग ने बुधवार को हुए ड्रॉ में इन महिलाओं को 10 करोड़ रुपये की लॉटरी का विजेता घोषित किया।
Read More : Ajab-Gajab : एक पति और 40 पत्नियां! जनगणना में हुआ है चौंकाने खुलासा, जानकार हर कोई हैरान
Ajab-Gajab : सहकर्मियों से पैसे उधार मांग कर टिकट खरीदने वाली राधा ने कहा, ‘हमने पहले भी पैसे उधार मांगकर लॉटरी टिकट खरीदी हैं। लेकिन यह पहली बार है कि हमने इतनी बड़ी धनराशि जीत ली है।’ हरित कर्म सेना घरों से कचरा एकत्रित करती है। सेना की अध्यक्ष शीजा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि इस बार सबसे योग्य लोगों का भाग्य चमका है। उन्होंने कहा कि सभी विजेता बहुत मेहनती हैं तथा अपने परिवारों के लिए कमाने वाली इकलौती सदस्य हैं।